अखिल भारतीय ग्राहक पँचायत जिला कपूरथला इकाई की नई कार्यकारी का गठन

प्रदीप सचदेवा अध्यक्ष, रविंदरपाल सिंह को सचिव के तौर पर चयनित

कपूरथला (कौड़ा)-अखिल भारतीय ग्राहक पँचायत जिला कपूरथला इकाई की बैठक शहीद भगत सिंह संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में इंजीनियर ब्रिज मोहन अध्यक्ष, पंजाबप्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पँचायत की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे जिलास्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्‍य सम्मलित हुए। सर्वप्रथम उन्होंने जनमानस की जवलंत समस्याओं बारे में गए रचनात्मक क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी और राष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और उनको नए कंज़ुयमर प्रोटेक्‍शन एक्‍ट, 2019 के तहत हुए उपभोगता के हितों के लिए कानून में हुए बदलावों के संबंध में जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार करने पर बल दिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में किये गए कार्यो की उपलब्दियों की जानकारी दी।

श्री प्रदीप सचदेवा ने कपूरथला इकाई की गतिविधियों को उपभोक्ताओं तक प्रचार प्रसार और ग्राहक पँचायत को मजबूत बनाने में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके उपरांत केन्‍द्रीय कार्यकारीणी अखिल भारतीय पंचायत के आदेशानुसार मौजुदा जिला इकाई के प्रधान श्री प्रदीप सचदेवा ने मौजुदा जिला इकाई,ऐ बी जी पी कपूरथला को भंग किया गया। और इंजीनियर ब्रिज मोहन अध्यक्ष, पंजाबप्रदेश को जिला इकाई के नई इकाई के गठन का आग्रह किया।

तत्‍पश्‍चात सर्वसमत्ति से नयी जिला इकाई, ऐ बी जी पी कपूरथला कार्यकारी का गठन किया गया। जिसमे श्री प्रदीप सचदेवा को अध्यक्ष श्री रविंदर पाल सिंह को सचिव, श्री प्रदीप कुमार और श्री करण सिंह को उपाधयक्ष श्री अश्विनी कुमार गुप्ता और श्री निर्मल सिंह को कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष, श्री हेमंतकुमार और श्री राजेश कन्नौजिया सयुंक्त सचिव, श्री अजीत कुमार को प्रेससचिव, श्री हरीश कालरा और श्रीमती गुरमिंदरपाल कौर को संगठन सचिव, श्री अश्‍वनी कुमार गुप्‍ता, श्री नरेश नंदा, श्रीमती गगनदीप कौर, श्रीमती धनविंदरपाल कौर, श्री आनंद सोनी, श्री सुखविंदर सिंह, श्री जयदीप रत्‍ती, परमिन्‍दर सिंह, श्री बचित्‍तर सिंह, श्री सुनील स्‍वामी, श्री नरेश भारती, श्री रोहित जरियाल, श्री पारुल प्रीत सिंह, श्री सर्व प्रीत सिंह, श्रीमती स्वर्ण लता आदि को कार्यकारी सदस्य की जिम्मेवारी दी गयी। इंजीनियर ब्रिजमोहन द्वारा बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और नवगठित कार्यकारणी की ओर से सभी को पूरा भरोसा देते हुए निष्काम भाव और तनमन से समाज के शोषित उपभोकताओं को न्याय दिलाने के लिया वचनबद्धता का संकल्‍प दोहराया ।

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਬੱਚਿਓ ! ਆਓ ਗਿਆਨ ਵਧਾਈਏ !
Next articleਖੋਜੇਵਾਲ ਅਤੇ ਪਾਸੀ ਨੇ ਯੂਕਰੇਨ ਵਿੱਚ ਫਸੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਲਈ ਖੋਲਿਆ ਦਿਲ,ਮਦਦ ਲਈ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਫ਼ੋਨ ਨੰਬਰ