पेंशन बहाली के लिए 3 दिसंबर को लुधियाना में होगा महासम्मेलन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए लुधियाना में जुटेंगे हजारों कर्मचारी-अमरीक सिंह
पेंशन बहाली के लिए वोट पर चोट कर्मचारियों का सबसे बड़ा हथियार- सर्वजीत सिंह
(समाज वीकली)
कपूरथला, 1 दिसंबर (कौड़ा)- पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए रेलवे सहित पूरे देश में संघर्ष जोरों पर चल रहा है। देश के लाखों पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे संघर्ष के आगे झुकते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है व अन्य राज्य जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं या हो चुके है में हर एक राजनीतिक गलियारे में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अपनी जगह बना चुका है। रेलवे पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने हेतु संघर्षरत फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे (FANPSR) द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अमरीक सिंह के नेतृत्व में संघर्ष लगातार आगे बढ़ रहा है तथा इसी कड़ी में 03 दिसंबर को लुधियाना रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन ने आज वर्किंग कमिटी मीटिंग की जिसमें लुधियाना में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को शामिल करने का फैसला लिया गया।
प्रेस बयान जारी करते हुए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अतिरिक्त सचिव अमरीक सिंह ने कहा कि फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे का संघर्ष रेलवे में सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एन एम ओ पी एस) के साथ मिलकर हम रेलवे के सभी जोनों में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष को तेज करने के लिए आने वाले रविवार 3 दिसंबर को लुधियाना रेलवे स्टेशन, रख बाग की तरफ एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब सत्ता की चाबी बन गया है जो राजनीतिक पार्टी पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर रही है या करने का वादा कर रही है वह सत्ता के सिंहासन पर विराजमान हो रही है व जिन्होंने इस मुद्दे से आंखें चुराई है उन्हें सत्ता के दूर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में कई राजनीतिक हस्तियां भी शिरकत होकर पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष को अपना समर्थन देंगे। अमरीक सिंह ने कहा कि हमारा एकमात्र मकसद कर्मचारियों को जागृत करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को पुरा करवाना है और इसके लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे।
इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन व आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर बात करने को मजबूर कर दिया है यह संघर्षरत लोगों की बड़ी जीत है। सिंह ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन व फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे द्वारा “मिशन 2024, वोट पर चोट” को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे व जल्द ही रेलवे सहित पूरे देश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाएंगे। उन्होंने प्रेस के माध्यम से 03 दिसंबर, दिन रविवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी रेलवे कर्मचारियों से अपील की तथा कहा कि अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अपने बहुमूल्य समय से एक दिन निकालकर इस महान सम्मेलन में जरूर शामिल हो।