आजमगढ़ के पत्रकार साथियों और सम्मानित जनता को संबोधित…

आजमगढ़ के पत्रकार साथियों और सम्मानित जनता को संबोधित…

(समाज वीकली)- पिछले दिनों भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बयान आया कि मंदिर उद्घाटन से पहले मंदुरी से शुरू होगी उड़ान!
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कुछ वक्त पहले कहा था कि आजमगढ़ से उड़ान के लिए कोई कंपनी तैयार नहीं!
ऐसे में वह अब कैसे उड़ान के दावे कर रहे हैं!
सालों से आजमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर जो झूठी हवा हवाई बयानबाजी हो रही है उससे इस परियोजना पर संदेह होता है!
अब सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कह रहे हैं कि मंदिर उद्घाटन से पहले उड़ान शुरू हो जाएगी और एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन किया है!
मुख्यमंत्री को निरहू से जरूर पूछना चाहिए कि उनके कहने पर जब उन्होंने एयर लाइन कंपनियों से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि उड़ान नहीं हो सकती तो कैसे फिर उड़ान होने का बयान निरहूआ दे रहे हैं!
गौरतलब है कि जून में निरहुआ ने बोला था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर एयर कंपनियों से बात की तो कोई एयर कंपनी आजमगढ़ आने को तैयार नहीं है!
डीजीसीए की लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी होने की बात करने वाले निरहुआ ने मार्च में भी कहा था कि लाइसेंस मिल गया है, जल्द ही एक टीम निरीक्षण के लिए आएगी उसके बाद अगले महीने उड़ान शुरू हो जाएगी!
घोसी में उपचुनाव के वक्त कहा कि 7 सितंबर को डीजीसीए के लोग आ रहे हैं और लाइसेंस देंगे जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका उद्घाटन कराया जाएगा!
और अब फिर कह रहे कि एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन किया है!

द्वारा-
राजीव यादव
प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट किसान सभा
9452800752

Previous articleआल इंडिया समता सैनिक दल का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
Next articleशशिकांत ह्यूमने – बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए एक अम्बेडकरी का अभियान