प्रख्यात अंबेडकरी नेता डॉ. राम लाल जस्सी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है
जालंधर (समाज वीकली)- लगभग छह दशकों से अंबेडकरी विचारधारा के प्रसार और प्रचार के लिए सक्रिय अंबेडकर भवन जालंधर के वरिष्ठ ट्रस्टी डॉ. राम लाल जस्सी, जिनका 31 जुलाई को निधन हो गया था, का अंतिम संस्कार बौद्ध रीति से मोहल्ला राम नगर के श्मशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार की खास बात यह रही कि उनके बेटों के साथ मिलकर परिवार की लड़कियों ने मुखाग्नि देने की रस्म निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद उनके रिश्तेदारों के अलावा ऐतिहासिक भूमि अंबेडकर भवन जालंधर के ट्रस्टी, अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई के सभी सदस्य भी शामिल हुए। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।
बलदेव राज भारद्वाज,
महासचिव,
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)