श्री सनातन धर्म सभा आर.सी.एफ की ओर से मनाया गया दशहरा

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)– श्री सनातन धर्म सभा के कलाकारों द्वारा श्री राम लीला का मंचन बहुत मेहनत व उत्साह से किया गया। जिसमें सभी कलाकारों ने श्री राकेश कुमार डायरेक्टर एवं श्री अशोक कुमार धीमान सहायक डायरेक्टर के अथक प्रयासों एवं कुशल निर्देशन के तहत बखूबी निभाई। 10 दिनों के श्री रामलीला मंचन के उपरांत पिछले 30 वर्षों की भांति इस वर्ष भी दशहरे का पावन त्यौहार बड़े हर्षोल्लास एवं भरपूर उत्साह से श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों द्वारा श्री रामलीला मैदान में आयोजित किया गया

इस आयोजन में आर.सी.एफ के प्रमुख फाइनेंसियल एडवाइजर एवं चीफ अकाउंट ऑफिसर श्री दावा शेरिंग को मुख्य मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया श्री सनातन धर्म सभा के पंडित श्री ओमकार शर्मा द्वारा विधिवत तरीके से मुख्य मेहमान द्वारा रावण के पुतले को अग्नि दहन करने से पहले पूजा करवाई गई जिसमें श्री सनातन धर्म सभा के सभी पदाधिकारी भी शामिल रहे, तत्पश्चात निर्धारित समय अनुसार श्री राम द्वारा रावण की नाभि में तीर मार कर वध करने के पश्चात उसके मृत शरीर रूपी रावण को अग्नि बाण चलाकर अग्नि दहन कर दिया बच्चों ,नौजवानों,बुजुर्गों एंव महिलाओं ने इस दृश्य का भरपूर नजारा उठाया।

विशेष तौर पर दशहरे के इस आयोजन पर अनुशासन एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखा गया। रावण के पुतले को अग्नि देने के पश्चात भगवान श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण व माता सीता जी के साथ अयोध्या 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद लौट आए उनके वापस आने की खुशी में मिठाइयां बांटी गई व विधिवत तरीके से श्री राम को राजतिलक किया गया ।मुख्य मेहमान द्वारा श्री राम जी की आरती उतारी गई ।श्री सनातन धर्म सभा के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं भूतपूर्व डायरेक्टर इंजीनियर बृजमोहन ने इस आयोजन के मुख्य मेहमान श्री दावा शेरिंग का श्री सनातन धर्म सभा की और से आभार व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया एवं उनके साथ श्री रमन कुमार जैन चीफ इलेक्ट्रिकल सर्विस इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों जिनमें प्रमुख तौर पर गोपाल बातें डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संजीव जिंदल असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर टाउनशिप जितेश कुमार पी आर ओ एसपी मंडल एसपी छोटेलाल डिप्टी जनरल मैनेजर का भी अभिनंदन किया

उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सेवा देने वाले विभागों का धर्म सभा की तरफ से तह दिल से अभिनंदन तह दिल से आभार व्यक्त किया और विशेषकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों व नौजवानों के कार्य की सराहना करते हुए कहा की इस आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली पूर्ण रूप से अनुशासन को सुनिश्चित करने में पंजाब पुलिस का भरपूर योगदान था। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्री सनातन धर्म सभा के कलाकारों को श्री राम उनके छोटे भाई लक्ष्मण एवं माता सीता के जीवन से शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया ताकि वह अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन कर सकें।

इस उपरांत मुख्य फाइनेंसियल एडवाइजर श्री दावा शेरिंग ने श्री सनातन धर्म सभा के सभी पदाधिकारियों को इस सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की और विशेष कर कलाकारों को उनकी बढ़िया कलाकारी की कलाकारी की प्रस्तुति के लिए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्होंने मंच संचालक श्री नरेश कुमार के बखूबी मंच संचालन की दिल से तारीफ की ।इस उपरांत मुख्य मेहमान द्वारा श्री राम लीला के सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसी मौके पर धर्मशभा की तरफ से मुख्य मेहमान एवं आरके जैन चीफ इलेक्ट्रिकल सर्विस इंजीनियर एवं अन्य पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया।

आयोजन के अंत में सभा के संरक्षक पंडित श्री जयपाल भारद्वाज जी ने श्री रामचरित मानस से सभी कलाकारों एवं धर्म प्रेमियों को अपने जीवन में शिक्षाओं पर अमली रूप देने के लिए प्रेरित किया एवं धर्म सभा की तरफ से आये हुए मेहमान सभी अधिकारियों ,सभी विभागों ,कलाकारों एवं दर्शकों का भी तहे दिल से धन्यवाद किया जिनकी वजह से यह आयोजन सफल रहा। आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों जिनमें विशेषकर पंडित श्री जय गोपाल भारद्वाज जी संरक्षक श्री सनातन धर्म सभा श्री चंद्रशेखर जी महासचिव श्री के पी चौहान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मुकेश कुमार शर्मा वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष सतवीर शर्मा जनरल सेक्रेटरी भंडार विपन कुमार शर्मा जनरल सेक्रेटरी भंडार दो ओमपाल कार्यालय सचिव शेखर सलारिया कार्यालय सचिव दो अमन फोगाट असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार प्रेस सेक्रेट्री नवजोत सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर सुभाष कुमार सक्रिय कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने अथक प्रयास करते हुए और कड़ी मेहनत से इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਆਪ ਵੱਲੋਂ ਕੇਂਦਰ ਦੁਆਰਾ ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਦਾ ਦਾਇਰਾ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਸਖ਼ਤ ਸ਼ਬਦਾਂ ਵਿੱਚ ਨਿਖੇਧੀ
Next articleਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੇ ਸੱਦੇ ’ਤੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਮੋਦੀ ਤੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਯੋਗੀ ਦੇ ਪੁਤਲੇ ਫੂਕ ਕੇ ਰੋਸ ਮੁਜ਼ਾਹਰਾ ਕੀਤਾ