डॉ. बी. आर अंबेडकर सोसायटी की ओर से डॉ. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट को अलग अलग कलासें की किताबें व 25 हज़ार की राशी भेंट

कपूरथला/हुसैनपुर (कौड़ा) (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ)-इलाके की समाज सेवी संस्था बाबा बाबा साहिब डॉ. बी. आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की ओर से डॉ. अंबेडकर मिशन ट्रस्टर गढ़शंकर की पुस्ताककालय को अलग अलग कलासें की किताबें के अलावा अलग अलग विभागों के लिये करवाई जाती कोचिंग, जनरल नालेज और मिशनरी किताबें जिसकी कीमत 25000/- रूपए से ज्याीदा ट्रस्ट के मैंबरों को भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान क्रिशन लाल जस्सल, महासचिव धर्म पाल पैंथर, सीनियर उप प्रधान संतोख राम जनागल, प्रचार सचिव निरवैर सिंह और एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल प्रधान जीत सिंह ने ट्रस्टग की सराहना करते हुए कि नौजवान पीढ़ी को पढ़ाई के लिये प्रेरित करना ट्रस्टीियों की बढि़या सोच का नतीजा है।

किसी को ज्ञान देना और राजी रोटी के काबिल बनाना सबसे उत्तोम कार्य है। ज्ञान जीवन में आ रही हजारों मुशिकलों का निवार्ण करने की समर्था रखता है। बच्चोंह को संबोधन करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करके ज्या्दा से ज्यासदा ज्ञान हासिल करें। किताबों से रोजगार मिलता है, इंसान का बौधिक सत्र भी मजबूत होता है और आत्मल विश्वाोस भी मजबूत होता है। डॉ. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर की ओर से की जा रही सेवाओं इलाके में मील पत्थगर साबित होगा। अंत में सभी ओहदेदारों ने एकसुर मे कहा कि भविष्यं में भी ट्रस्टो को अपनी सेवाओं जारी रखेंगे।

ट्रस्टष के प्रधान डॉ. अवतार सिंह, उप प्रधान डॉ. रजिंद्र कुमार, प्रिंसीपल सतनाम सिंह, महासचिव नरेश कुमार और पी एल पूनीया ने सोसायटी के ओहदेदारों का धन्यावाद करते हुए कि समाज सेवी संस्था. बाबा बाबा साहिब डॉ. बी. आर अंबेडकर सोसायटी की ओर से माता सवित्री बाई फूले इंसटीचिउूट आफ नर्सिंग को हजारों रूपए की किताबें देकर महत्वतपूर्ण योगदान पाया है। इस मौके पर ट्रस्टीई मैंबर मुलख राज, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. हरभज मैहमी, रण्वी्र बबर, सोसायटी के उप प्रधान निर्मल सिंह, एससी/एसटी एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रधान रणजीत सिंह, समाज सेवक धर्मवीर, गुरदुआरा श्री गुरू रविदास सेवक सभा के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह मल्ल , बामसेफ के कंनवीनर कशमीर सिंह, रंगकर्मी गरुबखश सलोह एवं डॉ निर्मल सिंह आदि शामिल थे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਪੰਜਾਬ ਫੋਟੋਗ੍ਰਾਫਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨਨੇ ਪੌਦੇ ਲਗਾ ਮਨਾਇਆ ਵਿਸ਼ਵ ਫੋਟੋਗ੍ਰਾਫੀ ਦਿਵਸ
Next articleਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਖੋਜੇਵਾਲ ਨੇ ਪਿੰਡ ਪੱਖੋਵਾਲ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਤੋਂ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਣੂ