जालंधर (समाज वीकली) बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का आगमन दिवस 27 अक्टूबर को अंबेडकर भवन, डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में अंबेडकर भवन ट्रस्ट द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करके बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में अत्यंत अनुभवी चिकित्सक डाॅ. चरणजीत सिंह एमएस ऑर्थो, पूर्व एसएमओ; डॉ. चंद्र प्रकाश एमबीबीएस, पूर्व एसएमओ; डॉ. अमरदीप सिंह एमबीबीएस; डॉ. नवदीप एमबीबीएस और डॉ. जैस्मीन एमडी (मेडिसिन) ने मरीजों की मुफ्त जांच की और उनको मुफ्त दवाएं प्रदान कीं। स्मरण रहे कि 27 अक्टूबर 1951 को बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जालंधर में उसी स्थान पर आये थे और उन्होंने लाखों लोगों को संबोधित किया था। बाबा साहब के चरणों से स्पर्शित यह भूमि प्रमुख अंबेडकरवादी श्री लाहौरी राम बाली ने अपने साथी श्री करम चंद बाठ के सहयोग से 1963 में एक-एक रुपया एकत्र कर खरीदी थी। बाली साहब ने 1972 में इसे ‘अंबेडकर भवन ट्रस्ट’ के नाम से एक ट्रस्ट बनाया और फिर अपने साथी ट्रस्टियों की मदद से इस पर एक आलीशान भवन बनवाया। उसी स्थान पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर बाबा साहब का आगमन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात अंबेडकरी एवं बौद्ध विद्वान डाॅ. सुरिंदर अज्ञात ने कहा कि 27 अक्टूबर 1951 हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर ने पंजाब की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की थी और पहले दिन उन्होंने इस स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया और उनसे भारतीय संविधान में निहित अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। डॉ. अंबेडकर के निरंतर संघर्ष के कारण ही भारत में लाखों लोगों को सदियों बाद शिक्षा, सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी और समान अधिकार मिले। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सोहन लाल ने निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के महत्व का उल्लेख किया और जरूरतमंदों को इस आयोजन का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अथक संघर्ष करके हमें सुखी जीवन जीने के काबिल बनाया है। अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने जहां समाज में जनजागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, वहीं बाबा साहब की स्मृति को समर्पित यह कार्यक्रम भी ट्रस्ट की जनहित योजना का हिस्सा है। उन्होंने डॉक्टरों की टीम और उनके सहयोगियों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रस्ट के महासचिव डाॅ. जी.सी. कौल ने अंबेडकर भवन के ऐतिहासिक महत्व और इस प्रमुख केंद्र से पंजाब में समय-समय पर शुरू किए गए अंबेडकर जनहित आंदोलनों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बाबा साहब की ऐतिहासिक पंजाब यात्रा से जुड़े इस स्मारक अंबेडकर भवन के निर्माण में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों श्री लाहौरी राम बाली, सेठ करम चंद बाठ और उनके सहयोगियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को सलाम करते हुए एडवोकेट आर.सी. पाल रिटा. जज के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर 27 अक्टूबर 1951 को बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर जी के आगमन पर शेड्यूल कास्ट फेडरेशन पंजाब के तत्कालीन अध्यक्ष, पूर्व विधायक सेठ किशन दास द्वारा बाबा साहब के सम्मान में उर्दू में पढ़े गए ‘मान पत्र’ के गुरुमुखी लिप्यंतरण की कैलिफोर्निया में प्रकाशित देश दोआबा अखबार के प्रधान संपादक श्री प्रेम कुमार चुम्बर द्वारा प्रकाशित प्रति भी जारी की गई। इस अवसर पर सर्ब श्री चरण दास संधू, बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल, डाॅ. महेंद्र संधू, एडवोकेट यज्ञदीप, कमलशील बाली, जसविंदर वरियाणा, तिलक राज, रिटा. राजदूत रमेश चंद्र, प्रोफेसर बलबीर, हरीश संधू, बलवंत भाटिया, सुखविंदर सिंह, दीपक गुप्ता, साहिल, संध्या, मुस्कान वर्मा, गौतम बौद्ध, कविता ढांडे, निर्मल बिंजी, एडवोकेट हरभजन सांपला, कांता कुमारी आदि मौजूद रहे। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)