डॉ. अंबेडकर फ्री ट्यूशन सैंटर को कंपूयटर भेंट किया गया

कैपशन-डॉ. अंबेडकर फ्री ट्यूशन सैंटर को कंपूयटर भेंट करते हुये सोसाईटी के पद्धअधिकारी

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- क्षेत्र की समाजसेवी संस्था, बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कपूरथला की ओर से  डॉ. भीम राव अंबेडकर फ्री ट्यूशन सेंटर गांव भागोराईयां सुलतानपुर लोधी को शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये कंपूयटर भेंट किया गया। कोविड 19 की हिदायतों को मानते हुए सादा समारोह को अयोजन किया गया जिसकी प्रधानगी सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सषल, महासचिव धर्म पाल पैंथर, बसपा के सीनियर नेता तरसेम सिंह डोला, एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रधान रणजीत सिंह, श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान क्रिशन सिंह, ट्यूशन सेंटर के संचालक मनप्रीत सिंह मोनू एवं फरीद सराय के सरपंच लखवीर सिं‍ह लख्खा आदि ने सांझे तौर पर की।

इस मौके पर सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सखल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने साझे तौर पर कहा कि अधुनिक युग जो कि मशीनी युग है जिस में कंपूयटर की बहुत अहमियत है। दुनिया में माहामारी के कारण आज सारी पढ़ाई आनलाईन होने के कारण भागोराईयां के टयूशन सेंटर में पढ़ रहे जरूरत मंद बच्चों को कंपूयटर की बहुत सखत जरूरत थी जिसको मुख्यं रखते हुए सोसायटी ने गांव भागोराईया के सेंटर को कंपूयटर देने का उपराला किया ताकि बच्‍चों की पढ़ाई में कोई मुशकिल न आये। बाबा साहिब का पहला नारा था शिक्षित हो जिसको गांव गांव में फैला कर जागरूकता पैदा की जा रही है। सोसायटी भविष्य् में भी भगोराईयां के सेंटर को जरूरत अनुसार सहायता करती रहेगी।

इसके अलावा बसपा नेता तरसेम सिंह डौला, एससी/एसटी के जोनल वर्किंग प्रधान रणजीत सिंह, कैशियर सोहन बैठा, श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान क्रिशन सिंह, एवं सरपंच लखवीर सिं‍ह आदि ने सांझे तौर पर कहा कि रेल कोच फैक्ट्रीा की डॉ. अंबेडकर सोसायटी इलाके में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये बहुत सहारणीय कार्य कर रही है जिस से बच्चोंी में पढ़ने में दिलचसपी पैदा होती है। हमारे महापुरूषों ने हमें समझाया था कि शिक्षा के बगैर इंसान पशुओं के बराबर है, शिक्षा एक ऐसी चाबी है जिससे मनुष्य बुलंदिओं को छू सकता है। हमारी कोशिश होनी चाहिये कि ज्याोदा से ज्याीदा शिक्षा ग्रहण करके आत्मू सम्मा।न की जिंदगी गुजार सकें।

ट्यूशन सेंटर के संचालक मनप्रीत सिंह मोनू ने जहां पतवंते सज्ज नों को धन्यमवाद किया वहां बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कपूरथला का सेंटर को कंपयूटर भेंट करने के लिये विशेष तौर पर धन्ययवाद किया। इस मौके पर लख्खीो बाबू, करनैल सिंह बेला, बंटी जबो सुधार, सरबजीत सिंह, बेटी सुनीता, बेटी सुमनदीप कौर, बेटी हरप्रीत कौर, बेटी अनमोल प्रीत कौर, मैडम बलजिंदर कौर, र्निमल कौर, अमनदीप सिंह, जोगिंदर सिंह सेठी, मनदीप सिंह एवं प्रभजोत सिंह आदि शामिल हुए।

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਫੇਸਬੁੱਕ-ਦੋਸਤ
Next articleਘਰ ਵਾਪਸੀ ਦਾ ਮੌਸਮ ਆ ਗਿਆ