बंगा (समाज वीकली) (ਚਰਨਜੀਤ ਸੱਲ੍ਹਾ) शुक्रवार शाम शहर के सबसे पुराने मनियारी बाजार के दुकानदारों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दुकानदारों को पेश आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसमति से “व्यापार एकता मंच” का गठन किया गया जिसमें उपस्थित सभी दुकानदारों की सहमति से मंच के सरपरस्त डॉक्टर बालवीर राज शर्मा को नियुक्त किया गया प्रधान के नाम पर अमरजीत सिंह गोली के नाम पर सहमति जताई गई (अमरजीत सिंह गोली पहले भी करीब 25 वर्ष व्यापार मंडल बंगा के प्रधान की तौर पर सेवा निभा चुके हैं )अशोक डावर को वाइस प्रधान, मनीष चुघ को सचिव, रम्मी अरोड़ा को संयुक्त सचिव, कमल जैन को संयुक्त सचिव, कैशियर उपकार सिंह व संयुक्त कैशियर राहुल जैन को नियुक्त किया गया व बैठक में व्यापार एकता पर ही एजेंडा रहा सर्व समिति से प्रत्येक सदस्य को ₹100 महीना शुल्क के रूप में लगाया गया भविष्य में शहर के सभी दुकानदारों में एकता को मजबूत करने के लिए कोई भी शहर का दुकानदार मासिक शुल्क जमा करवा कर व्यापार एकता मंच का सदस्य बन सकता है सभी दुकानदारों का मंच में स्वागत है इस मंच उद्देश्य केवल दुकानदार भाइयों में एकता बनाना है
इस बैठक में डॉक्टर बलवीर राज शर्मा अमरजीत सिंह गोली ,अशोक डावर रम्मी अरोड़ा,कमल जैन, राहुल जैन ,ओंकार सिंह, जसविंदर सिंह ,राजेश अरोड़ा, रविंद्र सिंह ,उपकार सिंह ,प्रदीप कुमार ,कुलदीप कुमार ,विशाल ग्रोवर, डॉ राजन शर्मा ,बलविंदर सिंह ,विशाल चुघ ,शुभम जैन,, वरुण चोपड़ा,जगतार सिंह,काला कौशल, कुलदीप कुमार ,बावा डाबर, गोगाजी, नरेंद्र रालन,कमल जी,गुरप्रीत सिंह,सुमेश,कार्तिक चुघ, हरमिंदर सिंह व प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे
HOME बंगा में व्यापार एकता मंच का गठन