बसपा ने सरकारी क्षेत्र का दायरा बढ़ाया, कांग्रेस, भाजपा व आप ने निजीकरण की ओर धकेला

(समाज वीकली)

बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार

जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने अलग-अलग जगह चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बसपा व अन्य पार्टियों में बड़ा अंतर है। बसपा ने लगातार लोगों के लिए सरकारी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस, भाजपा व आप के शासन में लगातार सरकारी क्षेत्र का दायरा घटाकर प्राइवेट क्षेत्र की ओर लोगों को धकेला गया है।
इन पार्टियों के शासन में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने से किनारा किया गया। इसी तरह ही सरकारी शिक्षा से दूर किया गया। पक्का रोजगार नहीं दिया गया। मतलब, इन पार्टियों ने अपने शासन में लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रति जिम्मेवारी नहीं समझी। इसी तरह ही शिक्षा देने के प्रति गैरजिम्मेवारी दिखाई गई। वायदा करके भी लोगों को स्थायी नौकरियां नहीं दी गईं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि ये पार्टियां लुभावने चुनावी मेनीफेस्टो जारी करके लोगों के वोट लेती रहीं, लेकिन सरकार बनाकर इन वायदों पर अमल नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बार जालंधर के लोग इन पार्टियों को मुंह नहीं लगाएंगे और वे बसपा को विजयी बनाकर मौका देंगे।

Previous articleਬਸਪਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਖੇਤਰ ਦਾ ਦਾਇਰਾ ਵਧਾਇਆ, ਕਾਂਗਰਸ-ਭਾਜਪਾ-ਆਪ ਨੇ ਨਿੱਜੀਕਰਨ ਵੱਲ ਤੋਰਿਆ
Next article,,,ਮਿੰਨੀ ਕਹਾਣੀ ਵਿਅੰਗ,,,