बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में 13वें सालाना खेल समागम का तीसरा दिन
जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 20 दिसंबर 2023 से 13वां सालाना खेल समागम शुरू हो गया है। 22 दिसंबर 2023 को इस खेल समागम का तीसरा दिन था, जिसमें इंजीनियर हरमेश सारंगल चीफ इंजीनियर pspcl नॉर्थ जोन, जालंधर और इंजीनियर सुरिंदर पाल सोंधी जी डिप्टी चीफ इंजीनियर pspcl, सर्किल जालंधर और लायंस क्लब के गवर्नर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ श्री राम लुभाया जी (प्रेसिडेंट ऑफ़ बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स स स्कूल), इंजीनियर श्री जसवंत राय जी (रिटायर एक्सएन) शामिल हुए। स्कूल स्टाफ तथा छात्रों ने मेहमानों को फूल देकर उनका स्वागत किया। आज लड़कों तथा लड़कियों के फाइनल खो–खो के मैच हुए व फन गेम्स करवाई गई।
आए हुए मेहमानों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया तथा स्कूल की प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल के विकास के लिए किसी भी तरह के सहयोग के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने तथा पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेता बच्चों को मेडल दे कर सम्मानित किया। सभी अध्यापकों ने उनका धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442