बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरदयाल बौद्ध (यू के), श्री जीवन मेहमी और प्रकाश चंद जी ने किया स्कूल का दौरा

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरदयाल बौद्ध (यू के), श्री जीवन मेहमी और प्रकाश चंद जी ने किया स्कूल का दौरा

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फूलपुर धनाल, जालंधर में 9 मार्च 2024 को श्री गुरदयाल बौद्ध जी (यू के), श्री जीवन मेहमी जी ( मिशनरी गायक) तथा श्री प्रकाश चंद जी ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल के सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी तथा समस्त अध्यापकगणो ने फूलों से उनका स्वागत किया। यह सभी लोग बाबा साहेब के मिशन से काफ़ी वर्षों से जुड़े हैं और इसे आगे बढ़ाने, लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

श्री गुरदयाल बौद्ध जी ने बाबा साहेब द्वारा उनके समाज को जीवन पथ दिखाने हेतु लिखित धार्मिक ग्रंथ ‘बुद्ध और उनका धम्म’ का पंजाबी अनुवाद किया है। उन्होंने बताया कि ये धार्मिक ग्रंथ व्यक्ति के जीवन को सरस व सरल बनाने के लिए उपयोगी है और सभी जनों को यह ग्रंथ पढ़ना चाहिए। श्री जीवन मेहमी जी, जिन्होंने बाबा साहेब तथा मिशन से संबंधित बहुत गीत लिखे तथा गाए हैं,उन्होंने सभी अध्यापकगणों के सामने मिशन से संबंधित गीत गाया। श्री गुरदयाल बौद्ध जी ने स्कूल को ‘बुद्ध और उनका धम्म’ धार्मिक ग्रंथ की पंजाबी अनुवाद की 20 प्रतियां भेंट की, जिसकी प्रति ग्रंथ कीमत 500 रुपए है और स्कूल के विकास के लिए 10,000 रुपए दान दिए। सभी ने आए हुए मेहमानों का दिल से धन्यवाद किया।

‘बुद्ध और उनका धम्म’ धार्मिक ग्रंथ लेने के लिए संपर्क करें:
श्री गुरदयाल बौद्ध UK : +91 7717348957
श्री रमेश कौल: +919855421664

Previous articleਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰਦਿਆਲ ਬੁੱਧ (ਯੂ.ਕੇ.), ਸ੍ਰੀ ਜੀਵਨ ਮਹਿਮੀ ਅਤੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਚੰਦ ਜੀ ਨੇ ਸਕੂਲ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ
Next articleSunday Samaj Weekly = 10/03/2024