बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दिवंगत श्री चमन लाल रंधावा जी को भेंट की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 14 फरवरी 2024 को दिवंगत श्री चमन लाल रंधावा, जिनकी मृत्यु गतवर्ष 10 नवंबर 2023 में हुई, को इंटरनेशन बुद्धिस्ट मिशन ट्रस्ट के फाउंडर श्री सोहन लाल गिंडा जी, प्रिंसिपल मैम श्रीमती चंचल जी,सभी अध्यापकगणों और बच्चों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्री सोहन लाल गिंडा जी ने उनके जीवन के बारे में बताया।श्री चमन लाल रंधावा जी तथा श्री सोहन लाल जी ने 1966 में वुड वर्क्स सेडग्ले, 1967 में मेटल वर्क्स बिलस्टन, 1969 में वेस्ट मिडलैंड्स ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में इक्कठे कार्य किया और 1966 से 1969 तक रिपब्लिकन ग्रुप ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की गतिविधियों में सक्रिय रहे।श्री चमन जी जुलाई 1969 में डॉ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी (जी. बी.) के फाउंडर मेंबर बने। इसके बाद उन्होंने ग्लासगों में दुकान का कारोबार किया।इसके बाद फिर वह वॉल्वर हैंपटन में सेटल हो गए। वह एक सच्चे अंबेडकरवादी थे और अंबेडकरी कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।वह शुरू से बुद्ध धर्म प्रचार समिति पंजाब और यू के, बुद्ध विहारों और बोधिसत्व स्कूल के साथ जुड़े रहे। उन्होंने बहुत परिश्रम से अपने छोटे बेटे को डॉक्टर(एमबीबीएस) बनाया। उनको श्रद्धांजलि देने हेतु सभी ने कुछ समय का मौन रखा।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442