समाज वीकली-
बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 25 दिसंबर 2024 को मनु स्मृति दहन दिवस मनाया गया तथा बच्चों ने 6 कि.मी. की मैराथन दौड़ी। इस मौके पर श्री निर्मल जीत जी (रिटायर्ड AGM पीएनबी), इंजीनियर जीत सिंह जी RCF, स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी, स्कूल के सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी शामिल हुए। स्कूल स्टाफ तथा छात्रों ने मेहमानों को फूल देकर उनका स्वागत किया।
श्री निर्मल जीत सिंह जी तथा स्कूल स्टाफ द्वारा मैराथन की शुरुआत की गई, जिसमें लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। तत्पश्चात मनु स्मृति दहन दिवस मनाया गया। मंच संचालन श्रीमती अंजलि गुप्ता द्वारा किया गया। इस विशेष मौके पर मैडम अमृता जी ने मनुस्मृति के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया तथा बाबा साहेब की विचारधारा को दर्शाता हुआ एक गीत पेश किया। इस मौके पर श्री जीत सिंह जी ने बच्चों को मनुस्मृति के बारे में विस्तार से बताया और बाबा साहेब के संघर्षों से लेकर इसे जलाने तक का वाक्या व्यां किया। उन्होंने बच्चों को आधुनिक संविधान की विशेषता भी बताई।
इस विशेष अवसर श्री हुसन लाल जी ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने तथा जागृत होने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही श्री निर्मल जीत जी द्वारा आठवीं की मेरिट में आए विद्यार्थी हितेश कुमार चन्द्र को 5,000 रुपए की धन राशि दे कर आगे और अच्छे परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। मैडम श्रीमती सरोज रानी जी ने बाबा साहब से संबंधित अपना गाया हुआ गीत पेश किया। तत्पश्चात विजेता बच्चों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी बच्चों को सैंडविच रिफ्रेशमेंट दी गई। स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सच्चाई का रास्ता अपनाने को कहा।उन्होंने धन्यवाद किया तथा स्कूल के स्टाफ को उनकी मेहनत तथा सहयोग के लिए गोल्ड मेडल दे कर सम्मानित किया गया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी : 9988393442