(समाज वीकली) बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर-धनल, जालंधर में 18 नवंबर 2024 को श्री दविंदर चंद्र जी (यूके) उनकी सुपत्नी श्रीमती देवी चंद्र जी, श्री दौलता बाली जी (यूके), श्री बिशन दास बैंस जी (ex. मेयर ऑफ वाल्वरहैंपटन) (वे करीब 1965 से 1980 तक ग्रेट ब्रिटेन के रिपब्लिकन ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी भी रहें ) तथा श्री जगदीश पॉल चंद्र जी (भारत) ने स्कूल का दौरा किया।
स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा बोधिसत्व एजुकेशन सोसायटी के सेक्रेटरी श्री जसवंत राय जी ने फूलों से उनका स्वागत किया तथा उन्हें स्कूल का दौरा करवाया। सभी ने स्कूल की तथा स्कूल के बच्चों की प्रसंशा की तथा इसके साथ जुड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रिंसिपल चंचल बौद्ध जी की भी सराहना की, जो अपनी सूझ बूझ तथा मेहनत से इस स्कूल को बखूबी चला रही है। तत्पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मेहमानों को बुद्ध और उनका धम्म भेंट की तथा मेहमानों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442