भाजपा की हार सुनिश्चित, जन मुद्दों पर खड़ी हुई जनता
अंतिम दिन प्रचार में आईपीएफ ने झोकी पूरी ताकत, गांव-गांव किया जन सम्पर्क
लखनऊ, लोकसभा के इस चुनाव में जनता महानायक बनकर उभरी है और यह चुनाव भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है। इसलिए इस चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित है। रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य, कृषि विकास, महंगाई, मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा जैसे जन मुद्दों पर पिछले डेढ़ महीने से चले अभियान का असर जगह-जगह दिखाई दे रहा है और जनता की अपने जीवन की बेहतरी के लिए गोलबंदी हो रही है। यह बातें इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न गांव में किए जनसंपर्क और संवाद में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा जनता के सामने साफ हो गया है। उनके ज्ञान और उनकी बातों ने उनके स्तर को जनता के सामने लाने का काम किया है। खुद को परमात्मा का अवतार बताने और अपने से ही भारत के इतिहास को शुरू करने और खत्म करने की बातों को जनता ने नकार दिया है। चुनाव में रोजगार, महंगाई और संविधान की रक्षा का सवाल प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है और भाजपा की हिंदुत्व की राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है। उन्होंने संवाद में किसानों से कहा कि भाजपा पूरे देश की खेती किसानी को चंद बड़े कार्पोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है और अगर मोदी सरकार तीसरी बार बनी तो किसानों को बेदखली, महंगी बिजली, महंगी लागत सामग्री और तबाही झेलनी पड़ेगी। मोदी सरकार पूंजीपतियों का तो 17 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ कर दे रही है लेकिन किसानों के कर्ज पर मोदी की गारंटी वाला भाजपा का संकल्प पत्र चुप है। उन्होंने कनहर विस्थापितों के बीच संवाद करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में दुध्दी की लाइफ लाइन कनहर बांध के लिए 1200 करोड़ जैसी छोटी राशि का भी 2 साल से भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण नहरें बन नहीं पाईं और विस्थापितों को मुआवजा भी नहीं मिल सका है। आदिवासियों को जमीन देने का अमित शाह का किया गया दावा खोखला है क्योंकि वन संरक्षण संशोधन कानून लाकर भाजपा ने वनाधिकार कानून को कमजोर कर दिया है। यहां तक कि जो जमीनें वनाधिकार कानून में आदिवासियों को मिली भी है उन्हें भी छीनने का रास्ता साफ कर दिया गया है। इसलिए इस चुनाव में भाजपा को हराना राष्ट्रीय दायित्व है। संवाद अभियान में जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, युवा मंच संयोजक सविता गोंड, मजदूर किसान मंच के तहसील प्रभारी रामचंद्र पटेल, महावीर गोंड, अवध नारायण पटेल, मनोहर गोंड, महावीर गोंड, राम विचार गोंड आदि लोग शामिल रहे।
एस आर दारापुरी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट