बहराइच सांप्रदायिक तनाव के लिए योगी जिम्मेदार, नहीं संभल रही कानून व्यवस्था- रिहाई मंच

बहराइच सांप्रदायिक तनाव के लिए योगी जिम्मेदार, नहीं संभल रही कानून व्यवस्था- रिहाई मंच
व्यक्ति द्वारा झंडा उतारने और दूसरा झंडा लहराने वाले वायरल वीडियो की हो जांच
चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए भड़काए जा रहे हैं सांप्रदायिक तनाव

समाज वीकली यू.के.

लखनऊ 14 अक्टूबर 2024। रिहाई मंच ने बहराइच के महाराजगंज कस्बे में भड़के साम्प्रदायिक तनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था उनसे संभल नहीं रही है। मंहगाई-बेरोज़गारी जैसे मूलभूत सवालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिकता भड़काई जा रही है।

यूपी समेत तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड में हुए साम्प्रदायिक तनावों के लिए रिहाई मंच के अध्यक्ष मुहम्मद शोएब ने कहा कि भाजपा चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए साम्प्रदायिकता को भड़का रही है। साम्प्रदायिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस की मौजूदगी में दंगा भड़काते हुए आगजनी कर रहें हैं। वीडियो से लोगों को चिन्हित करने वाली योगी सरकार लाठी-डंडो से लैश साम्प्रदायिक भीड़ कब चिन्हित कर करवाई करेगी।

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि महराजगंज में हुए साम्प्रदायिक तनाव को लेकर आ रहे बयानों और झूठी अफवाओं के चलते साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई है। एक वायरल वीडियो सवाल उठाता है कि जिसमें एक व्यक्ति एक घर पर चढ़कर वहाँ फहर रहे हरे झंडे को खींचकर गिराता है जिस दौरान रेलिंग टूट जाती है और वह व्यक्ति उत्तेजना में दोनों हाथ उठाता है, भीड़ उत्तेजना में नारे लगाने लगती है और वह व्यक्ति भगवा झंडा लहराने लगता है। ऐसे में सवाल उठता है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में कैसे उसको घर में खींच लिया गया। अगर उस घर के लोग इतने मजबूत थे कि इतनी भीड़ में से उसको घर में घसीट लिया तो उनकी मौजूदगी में कोई कैसे उनके घर के ऊपर चढ़ जाता है। ऐसे में किसी तरह का निष्कर्ष अफवाहों को बढ़ाएगा। ऐसे में यह जाँच का विषय है।

मंच महासचिव ने कहा कि कहा जा रहा है कि विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव की घटना का पूजा समिति के लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। वहीं कुछ का बयान है कि डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव हुआ। जिसके बाद मृतक दूसरे समुदाय के घर के छत पर चढ़ जाता है और वहां लगा झंडा हटा देता है और भगवा झंडा लहराता है। उसके बाद उसी घर से पथराव होता है और उस घर के लोग उसको घर के अंदर खींचकर बेरहमी से मारते हैं जिससे वह मर जाता है। बयानों में अंतर्विरोध है। पथराव के बाद लाठी चार्ज से तनाव बढ़ गया यह कहकर मृतक द्वारा घर पर चढ़कर झंडा उतारने और झंडा लहराने और भीड़ द्वारा उसे ऐसे करने के लिए दिए जा रहे समर्थन वाले वायरल वीडियो को नकारने की कोशिश की जा रही है।

रिहाई मंच के सचेंद्र प्रताप यादव ने भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पर साम्प्रदायिकता भड़काने के लिए कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी शलभ मणि ने देवरिया में प्रेम चन्द यादव के हत्या के बाद हेट स्पीच देकर जाति तनाव को बढ़ाया था।

राजीव यादव
9452800752

Previous articleDhammachakra Pravartan Day celebrated
Next articleਬਾਬਾ ਸਾਈ ਲੋਕ ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਗੁੱਗਾ ਜਾਹਰ ਪੀਰ ਜੀ ਦਾ ਸਲਾਨਾ ਜੋੜ ਮੇਲਾ ਮਨਾਇਆ