साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर कमेटी की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई गई

कपूरथला(कौड़ा)– साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर कमेटी की ओर से कराए गए वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में करवाई गई। जिस का फाईनल मैच ओपन वर्ग में वह वेटरन वर्ग में खेला गया। जिसमें नरेश भारती विजई व संजय कुमार उप विजई रहे। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ट्रेन सेट श्रीमान गगनदीप सिंह प्रधान वर्क क्लब ने सभी विजेता व उपविजेता तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधान गगनदीप ने कहा की सभी आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बने और वर्क क्लब समिति की होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागने और साथ ही संस्थान समिति की ओर से कराए गए इस प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की कि इन्होंने बड़े अच्छे ढंग से इन प्रतियोगिता का आयोजन किया । श्री नरेश कुमार भारती सचिव बर्गर क्लब ने भी आए हुए विशेष अतिथि सरदार अवतार सिंह प्रधान रेडिका एम्पलाई यूनियन उनके साथ आए हुए भरत राज तरलोचन भाई व अन्य आए हुए मेहमानों का विशेष धन्यवाद किया । सरदार अमरीक सिंह अधयक्ष रेल डिब्बा कारखाना एम्पलाई यूनियन ने भी बोलते हुए कहा के जहां बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए। वही अपने शरीरिक विकास के लिए खेलों में रुचि रखना बहुत जरूरी है तथा इसको भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर रखें। नरेश भारती सचिव वर्क क्लब ने खेल सचिव हरप्रीत सिंह की भी इस टूर्नामेंट में अपना विशेष योगदान कार्य करने के लिए पीठ थप थपाई।

सचिव नरेश भारती ने इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए कपूरथला से श्री विकी, श्री दीपक कोहली ,हरप्रीत सिंह हैप्पी, अंशुल व अन्य खिलाड़ी मैच को देखने के लिए वह हौसला बढ़ाने के लिए विशेष रूप से अपनी हाजिरी दी। इस प्रतियोगिता में जहां खेल सचिव हरप्रीत सिंह जी का योगदान था वही वर्कर क्लब के विभागीय सचिव श्री अश्विनी कुमार सरदार अवतार सिंह श्री आदेश कुमार कैशियर विनोद कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा । जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया । खेल सचिव हरप्रीत सिंह ने बताया इस महीने कैरम वर्चस प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में करवाई जाएगी। इस इस विशेष अवसर पर थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के प्रधान श्री तलविंदर भाई, भरत राज , राकेश शर्मा, सुखबीर सिंह , अमनसिंह,आदि मौजूद थे

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleवजीर-ए-आलम डरता है ..
Next articlePKL 8: Arjun Deshwal’s Super 10 helps Jaipur beat Puneri Paltan 31-26