किसान विरोधी निरहुआ की वजह से आजमगढ़ हार रही भाजपा मुख्यमंत्री मोहन यादव के सहारे नैया पार लगाने की फिराक में- राजीव यादव
दिल्ली कूच कर रहे किसान ड्रोन, लाठी, बुलडोजर से डरने वाले नहीं
चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को सिर्फ भारत रत्न देने से नहीं किसानों की मांगों को मानने से देश मजबूत होगा
आज़मगढ़/लखनऊ (समाज वीकली)- सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज़मगढ़ दौरे पर कहा कि मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रहे किसानों की गिरफ्तारी हो रही है और दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों पर लाठी-गोली बरसाई जा रही है और मोहन यादव को जाति कार्ड खेलने की सूझ रही है. आंदोलनों के गढ़ आजमगढ़ में इतना कीचड़ नहीं की यहां कमल खिले. अडानी-अंबानी जिनकी पार्टी चला रहे उनका किसानों से क्या वास्ता. चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को सिर्फ भारत रत्न देने से नहीं किसानों की मांगों को मानने से देश मजबूत होगा. दिल्ली कूच कर रहे किसान ड्रोन, लाठी, बुलडोजर से डरने वाले नहीं.
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि मोहन यादव को मालूम होना चाहिए कि जिस मंदुरी हवाई पट्टी पर वो उतरें, उससे चंद दूरी पर किसान एयरपोर्ट के नाम पर अपनी जमीन बचाने के लिए सालभर से अधिक समय से आंदोलनरत हैं. उसमें उनकी ही जाति के लोगों के ज्यादा घर बुलडोजर के निशाने पर हैं. भाजपा नेताओं-मंत्रियों के पास इतना वक्त नहीं मिला की उन आंदोलनरत महिलाओं से मिलें. मोहन यादव अगर किसान के बेटे हैं तो उन्हें जरूर जाना चाहिए और कहना चाहिए की गरीब जनता को उजाड़ने की इस परियोजना को उनकी सरकार वापस लेती है. मोहन यादव को जान लेना चाहिए की यादव जाति के होने के नाते भाजपा जीत का जो सपना देखकर उनको बुलाई है वो सिर्फ ख्याली पुलाव है.
मोहन यादव कहते हैं कि यहाँ का वातावरण अच्छा दिखाई दे रहा है सही कह रहें है पिछले दिनों घोसी में भाजपा के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता डेरा डाले हुए थे लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए. भाजपा जो मीटिंग बनारस और गोरखपुर में करती थी अब आज़मगढ़ में कर रही, उसको साफ दिख रहा है कि उसके सांसद दिनेश लाल निरहुआ के उल जुलूल बयानों से बुरी तरह से वह हार रही है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीने जाने के खिलाफ आंदोलनरत महिलाओं को सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके बैठी हैं ऐसा निरहुआ कहते हुए धमकाते हैं कि आज़मगढ़ वाले मनबढ़ हैं, घुटना पंचर कर दो, ऊपर पहुंचा दो और जेल में ठूंस दो. बुलडोजर और एनकाउंटर के नाम पर जो दलितों और ओबीसी पर उत्पीड़न हुआ उसको भाजपा मोहन यादव के जरिए जाति का कार्ड खेल करके नहीं झुठला सकती. मोहन यादव बताएं की जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय जैसे सवालों पर जीवनभर क्या किए.
द्वारा-
राजीव यादव
राष्ट्रीय महासचिव, सोशलिस्ट किसान सभा
9452800752