हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-बढ़ती हुई महंगाई, मजदूर विरोधी 4 लेबर कानून, छटनी व वेतन में कटौती, बेरोजगारी रक्षा ,रेलवे ,भारत पैट्रोलियम ,बीमा एलआईसी आदि सार्वजनिक क्षेत्रों के निगमीकरण- निजीकरण के खिलाफ तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा व रोजगार की मांग को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर भारत बचाओ दिवस रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की एंप्लाइज यूनियन एवं मैंनस यूनियन की अगुवाई में तमाम एसोसिएशन एवं अन्य संगठनों द्वारा भारी मात्रा में इकट्ठे होकर प्रातः 7:00 बजे से लेकर 7:50 बजे तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कर्मचारियों एवं इंजीनियर साथियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को अपनाते हुए भारी संख्या में शामिल होकर अपना भरपूर सहयोग दिया।
यहां पर यह भी विशेष तौर पर वर्णन योग है कि 12 अगस्त 2021 को आरसीएफ थिफट एडं क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव भी होने जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर आर सी एफ की दोनों मुख्य यूनियन की अगुवाई में आरसीएफ की तमाम एसोसिएशन व दूसरे संगठनों ने मिलकर एक सांझा पैनल बनाया है जिसको आरसीएफ के सभी कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है।
रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले मेंस यूनियन के प्रधान राजवीर शर्मा ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हमें अलग-अलग विचार होने के बावजूद एक मंच पर इकट्ठे होकर केंद्रीय सरकार जो कि घोर मजदूर विरोधी कानून लेकर आ रही हैं उनका डटकर विरोध करना होगा
उन्होंने कहा समय की मांग है कि इस मजदूर विरोधी सरकार के विरुद्ध अलग-अलग ना लड़ते हुए बल्कि हमें मजबूती से सभी को एक मंच पर इकट्ठे होकर लड़ना होगा तभी हम इस सरकार के विरुद्ध विजय पा सकते हैं क्योंकि यह सरकार मजदूर विरोधी और अति घमंडी सरकार है। जो किसी भी सूरत में किसी भी कर्मचारी संगठन, विपक्ष या किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है ,इसे केवल और केवल मजदूर संगठनों की ताकत ही नकेल डाल सकती है। उन्होंने इसी फार्मूले को अपनाते हुए आरसीएफ की तमाम जत्थे बंदियों को एक मंच पर इकट्ठे होकर लड़ने के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।
इसके बाद श्री हरिदत्त वर्किंग प्रेसिडेंट आर सी एफ मैंस यूनियन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे एक मंच पर इकट्ठा होकर सरकार के विरुद्ध मजबूती के साथ लड़ने एवं आर सीएफ में होने जा रहे थैफ्रट एंड क्रेडिट सोसाइटी में एक सर्वसम्मति से बनाए गए सांझा पैनल की बात को लेकर असमंजस में हैं ।वह इस समय प्रशासन के हाथों में खेल कर कार्य कर रहे है इस चुनाव को तार-पीड़ो करना चाहते हैं लेकिन कर्मचारी भाई उन्हें किसी भी कीमत पर ऐसा करने नहीं देंगे और आने वाले 12 अगस्त के थैरफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव के परिणाम उनकी आंखें खोल देंगे।
उन्होंने एकत्रित समूह को आह्वान किया कि सांझा पैनल के द्वारा उतारे गए सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जीता कर अपनी एकता का परिचय दें, जिससे किसी भी प्रशासन व सरकार के मन में यह भ्रम ना रहे कि यहां के संगठन अलग-अलग व विभाजित हैं ।अंत में एंप्लाइज यूनियन के जुझारू व सूझवान नेता श्री अमरीक सिंह ने विस्तार से सरकारों की नीतियों के बारे में बताया कि चाहे वर्तमान सरकार हो या पिछली सरकारें रही हो सब की नीतियां वैश्वीकरण निगमीकरण -निजीकरण के समर्थन में ही रही हैं उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह कंपनी भारत के अंदर केवल व्यापार करने के लिए आई थी लेकिन पूरे भारत जैसे साम्राज्य पर कितने वर्षों तक राज करते रहे।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी सरकार के भरोसे नहीं रहना है बल्कि एक मंच पर इकट्ठे होकर पूरी ताकत के साथ कर्मचारी विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करना है उन्होंने भारतीय किसानों द्वारा लगभग 1 वर्ष से चलाए जा रहे संघर्ष के बारे में भी लोगों को अवगत कराया कि कैसे भारत सरकार हमारे अन्नदाता किसान भाइयों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है* *लेकिन वह दिन दूर नहीं अगर हम सभी कर्मचारी भाई, किसान ,मजदूर व तमाम गरीब वर्ग इकट्ठे होकर इस जालिम सरकार के विरुद्ध खड़े हो जाएं तो इन्हे भागते देर नहीं लगेगी ।
उन्होंने आरसीएफ थै्रफ्ट हैंड क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में जो कि 12 अगस्त 2021 को होने वाले हैं सभी कर्मचारियों को खुले मन से संयुक्त पैनल के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने के लिए अपील की, जिसका उपस्थित कर्मचारी साथियों ने नारे मार कर अपना समर्थन व्यक्त किया अंत में राज बीर शर्मा प्रधान मेन्स यूनियन ने आए हुए सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सभी कर्मचारी साथियों का धन्यवाद किया । इस मौके पर आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन, आरसीएस मेंस यूनियन , आईआरटीएसए, इंजीनियर एसोसिएशन, एससी एंड एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन ,यूरिया एसोसिएशन एवं अन्य के सभी पदाधिकारी व सदस्य भारी मात्रा में उपस्थित थे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly