बाल दिवस (चिल्ड्रन-डे) के दिन बस सेवा बंद होने का जारी किया हुआ है फरमान

अगर बसों की सेवा जारी नहीं रखी तो आगे का एक्शन तीखा होगा- आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा )-आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में आरसीएफ प्रशासन द्वारा न‌ई स्कूल बसों का प्रबंध ना करने तथा कोडल लाइफ पूरी होने के नाम पर 14 नवंबर को बसों को बंद किए जाने के फरमान के खिलाफ संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों व बच्चों के अभिभावकों द्वारा वर्कशॉप गेट पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई। उल्लेखनीय है कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से कपूरथला, जालंधर आदि स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने जाने वाले बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों को बंद करने के फरमान के खिलाफ आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी बच्चों व उनके अभिभावकों को साथ लेकर लगातार संघर्ष के रास्ते पर है।

प्रेस बयान जारी करते हुए अमरीक सिंह व जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार की नीतियों पर चलते हुए आर.सी.एफ प्रशासन ने 14 नवंबर से कोडल लाइफ खत्म होने के नाम पर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल-कॉलेज लेकर जाने व लेकर आने का प्रबंध खुद करने को कह दिया है। जिसके खिलाफ आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी तथा अभिभावक मिलकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इस संबंध में आवश्यक प्रशासन ने ढीला रवैया अपनाया हुआ है, जिसके चलते नई बसों की खरीद प्रक्रिया में देरी की गई व आधे मन से प्रकिया शुरू की गई।

दोनों नेताओं ने कहा कि इन हालातों में बच्चों के अभिभावकों तथा आर.सी.एफ बचाओ कमेटी का स्पष्ट कहना है कि बच्चों की सुरक्षा एवं बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनका संघर्ष किसी भी हद तक जा सकता है। दोनों नेताओं ने कहा की प्रशासन ने जल्द इस मसले का कोई हल नहीं निकला तो कल शाम को 5:30 बजे आर.सी.एफ के स्थानीय वर्कर क्लब में मीटिंग कर इस संघर्ष को और तीखा किया जाएगा, जिसके तहत बच्चों व उनके अभिभावकों को साथ लेकर आर.सी.एफ प्रशासन का घेराव भी किया जा सकता है, जिसकी पूर्णता जिम्मेवारी आरसीएफ प्रशासन की होगी। भूख हड़ताल में अमरीक सिंह, जसवंत सिंह सैनी, अभिषेक सिंह, दर्शन लाल, जगदीश सिंह, जीत सिंह, अशोक कुमार, जयपाल सिंह फोगाट, सतीश कुमार, अमृत बरला, भूपिंदर सिंह चहल आदि सहित महलाये रिचा सक्सैना, मोनिका राजपूत, प्रीति यादव, रेखा देवी विशेष रूप में शामिल थे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous article” ਮੋਹ-ਮਾਇਆ “
Next articleਐੱਸ ਡੀ ਕਾਲਜ ਫਾਰ ਵੂਮੈਨ ‘ਚ ਸਵੱਛਤਾ ਮਾਹ ਮਨਾਇਆ