लुधियाना (समाज वीकली)- आज अम्बेडकर नव युवक दल ने अपने चौथे पडाव में युनिट न्यू गगन नगर ग्यास पुरा लुधियाना का चुनाव मा. जिलेदार राव कुशमाकर जी की अध्यक्षा में करवाया गया जिसमें संगठन को अजबूत करने के उद्देश से जगह- जगह पर जाकर कार्यकताओं को लामबन्द कर समाज की लडाई जिसमें समाज में प्रतिदिन अखबार, टेलीवीजन के माध्यम से रोज़ सुनने को मिलता है कि आज दलित लड़की का बलात्कार हो गया किसी के ऊपर पेसाब कर दिया गया किसी बच्चे को सिर्फ दलित होने के कारण स्कूल टीचर द्वारा पीट- पीट कर मार दिया गया किसी को जूते से पेसाब पिलाया गया और तो और अब तो टमाटर का शिवलिंग बनाकर पूजा करने पर बनारस में पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जैसी घटना का निवारण करने के लिए सभी युनिटो का संगठन पुर्नगठन कर रहा है जिसमें आज रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल मा. सन्दीप कुमार और सुनिट कुन्तीनगर के चेयर मैन मा. लल्लन बौद्ध ने जल्दी ही युथ वींग और महिला बींग का चुनाव करवा कर समाज के काम में लग पर बल दिया वही दल के कार्यकारी अध्यक्ष बंशीलाल प्रेमी ने कहा इक्कीसवी सदी में भी समाज में बड़े पैमाने पर व्याप्त जात पात के नाम पर शोषण गम्भीर चिन्ता का विषय और कुछ जाति वादियों वाले गुण्डो को नकेल लगाना जरूरी जिसके लिए हम लोगों को संगठित ‘होना अति अरुरी ।
इस अवसर पर मा० हरकेश कुमार, जर्नादन भुमि, रामपाल पाल, मनोज मौर्य, मुन्नालाल यादव, देवनाथ बौद्ध, हरीश चन्द्र, शिव कुमार, रंजन कुमार, देवेन्द्र कुमार, विजय कुमार, शिव वहादुर, राहल कुमार के अलावा कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये !