अंबेडकर जयंती की तैयारियां जोरों पर

फोटो कैप्शन : प्रेस को जानकारी देते अंबेडकर मिशन सोसाइटी के कार्यकर्ता

जालंधर (समाज वीकली)-  अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) की कार्यसमिति की बैठक अंबेडकर भवन जालंधर में सोसाइटी अध्यक्ष सोहन लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 14 अप्रैल को होने वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई. सोसाइटी के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने बताया कि अंबेडकर भवन में आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रोफेसर (डॉ.) रतन सिंह पीएचडी, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ मुख्य अतिथि और श्री चिरंजी लाल कंगनीवाल विशिष्ट अतिथि हैं। प्रसिद्ध अंबेडकरी लाहौरी राम बाली, डॉ. जीसी कौल, जसविंदर वरियाना और अन्य विद्वान बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर द्वारा किये गए संघर्षों और वर्तमान स्थिति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब यूनिट द्वारा समर्थित है। आयोजन के दौरान डॉ. साहिब सिंह द्वारा एक बहुत अच्छा नाटक ‘लच्छू कबाड़िया’ प्रस्तुत किया जाएगा। कलाकार जगतार वरियाणवी व पार्टी गीतों के माध्यम से बाबा साहेब के मिशन को प्रस्तुत करेंगे। प्रगतिशील साहित्य के बुक स्टॉल विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। यह जानकारी सोसाइटी के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। इस मौके पर लाहौरी राम बाली, मैडम सुदेश कल्याण, चरण दास संधू, एडवोकेट परमिंदर सिंह खुट्टन, तिलक राज, डॉ. महेंद्र संधू मौजूद थे।यह जानकारी समाज के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਵਾਤਾਵਰਣ ਪ੍ਰੇਮੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਰੁੱਖ ਲਗਾਓ ਧਰਤੀ ਬਚਾਓ ਮੁਹਿੰਮ 2023 ਨਵੀਆਂ ਪੁਲਾਂਘਾਂ ਪੁੱਟ ਰਿਹਾ ਹੈ
Next articleਲੜ੍ਹਾਈ ਝਗੜਾ