जालंधर (समाज वीकली)- मिस खुशी अनिल तिखाड़े हमारी इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन ट्रस्ट जालंधर द्वारा संचालित बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर पब्लिक स्कूल पुलगांव महाराष्ट्र, की एक्स छात्रा है, खुशी शुरू से होनहार छात्र रहीं है। पिताजी ड्राइवर हैं। मम्मी हमारे स्कूल में क्लास 4 कर्मचारी है। खुशी ने बुद्ध एण्ड धम्म, भारतीय संविधान का पठन किया है। उन्होंने बगैर ट्यूशन, केवल अपने दृढ़ निश्चय तथा कड़ी मेहनत के दम पर जेईई मेन्स क्वालीफाई किया है। उनका जालन्धर NIT, पंजाब में सिलेक्शन हुआ है।
आदरणीय सोहनलाल गिंधा जी, चेयरमैन इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन जालंधर ने खुशी की इस प्राप्ति पर बधाई दी है। पटना से मा. डी आई जी नरेंद्र कुमार जी, नोएडा से ई. हरिओम जी, जालंधर से मा. श्रीकिशन मनी सर, महाराष्ट्र से विजय मेश्राम सर, चंद्रसेन डोंगरे ने बधाई दी है। खुशी आगे कलेक्टर बनना चाहती है। खुशी को आगे की पढ़ाई के लिए मदद की जरूरत है। हमारी और से हार्दिक मंगलकामनाएं 💐💐💐