रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित आल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप समाप्त

ईस्ट कोस्ट रेलवे ,भुवनेश्वर की टीम ने आर सी एफ को हरा कर जीता चैंपियनशिप विजेता का खिताब

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ)  (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में 80 वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप आज समाप्त हो गई I फाइनल में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर की टीम ने आर सी एफ कपूरथला को 2 -1 से हराया I इससे पहले साउथ सेंट्रल रेलवे , सिकन्द्राबाद ने सेंट्रल रेलवे, मुंबई को 5 – 1 से हरा कर कांस्य का मैडल हासिल किया I आर सी एफ में इस चैंपियनशिप की नॉकआउट स्टेज खेली गई और इसमें समस्त रेलवे से 8 टीमों ने भाग लिया I अमित रोहिदास व् अन्य कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ने इस चैंपियनशिप में अपने खेल जौहर दिखाए I चैंपियनशिप में मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला सहित ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर ,साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली , इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ,साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद , वेस्टर्न रेलवे मुंबई ,साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और सेंट्रल रेलवे मुंबई की टीमों ने भाग लिया I

मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने की I श्री अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि समस्त खिलाड़ियों ने सभी मैचों में बहुत उच्च कोटि के खेल का प्रदर्शन किया l उन्होंने कहा कि आर सी एफ के लिए सौभाग्य की बात रही कि कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी सहित भारतीय रेल के अनुभवी और नए खिलाडियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिला l उन्होंने कहा कि यह आरर सी एफ के लिए बहुत खुशी की बात है कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की तरफ से बीते कुछ वर्षों से ऑल इंडिया रेलवे पुरुष और महिला हॉकी चैंपियनशिप रेल कोच फैक्ट्री में करवाई जा रही है l उन्होंने कहा कि आर सी एफ का सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम देश के बेहतरीन हॉकी स्टेडियमों में से एक है l

आर सी एफ में खिलाड़ियों के रहने और खानपान के लिए बेहतरीन हॉस्टल व्यवस्था है यह टूर्नामेंट पहली बार फ्लड लाइट्स के नीचे खेला गया जिसके कारण भारी संख्या में खेल प्रेमी शाम को इस खेल का आनंद ले सके lइस अवसर पर महाप्रबंधक के इलावा आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष श्री जी एस हीरा , आनरेरी जनरल सेक्रेट्री श्री आर के वर्मा , सभी वरिष्ठ अधिकारी , विभिन्न यूनियन के सदस्य , विभिन्न खेलों से वर्तमान और भूतपूर्व खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी मौजूद थे I

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਜਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਅਥਾਰਟੀ ਮਨਰੇਗਾ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦਾ ਵਸੀਲਾ ਬਣੀ।
Next articleਸਕੂਲ ਆਫ ਐਮੀਨੈਂਸ ਵਿੱਚ 11ਵੀ ਜਮਾਤ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ 4 ਤੱਕ ਸੰਭਵ