रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर की टीमें फाइनल में
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप मैं आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए I इन मैचों में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर और मेज़बान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीमें विजय रही I फाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच कल शाम को 6:00 बजे खेला जाएगा I मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल करेंगे I
पहले सेमीफाइनल में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर ने सेंट्रल रेलवे मुंबई को शूटआउट के जरिए 3-1 से हराया Iमैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 कॉल से बराबर थी Iइस मैच में जबरदस्त हॉकी के खेल का प्रदर्शन देखने को मिला Iएक समय तो सेंट्रल रेलवे की टीम 3-1 से बढ़त बनाए हुए थी ,मगर मैच के 45 वें और 58वें मिनट में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके ईस्ट कोस्ट रेलवे की टीम को बराबरी पर ला दिया Iशूटआउट में भुवनेश्वर की टीम को 3-1 से विजय मिली I
दूसरा सेमीफइनल जोकि फ़्लडलिट प्रकाश में खेला गया , में मेज़बान आर सी एफ कपूरथला ने साउथ सेंट्रल रेलवे ,सिकन्द्राबाद को 4 -3 से हराया I दुसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 2 – 2 से बराबर थीं I तीसरे क्वाटर तक आर सी एफ ने 3 – 2 की बढ़त बना ली मगर 48 वें मिनट में सिकन्द्राबाद की टीम ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया Iमैच ख़तम होने से 5 पहले पहले अजमेर सिंह ने अपना दूसरा गोल कर आर सी एफ को 4 -3 की बढ़त दिला दी जो फैसलाकुन साबित हुईI
आज के मैच देखने वालों में आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ,आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष श्री जी एस हीरा , आनरेरी जनरल सेक्रेट्री श्री आर के वर्मा , वरिष्ठ अधिकारी , विभिन्न यूनियन के सदस्य और भारी गिनती में खेल प्रेमी मौजूद थे I
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly