रेल कोच फैक्ट्री में करवाई जा रही ऑल इंडिया रेलवे पुरुष और महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप संपन्न

पुरुष वर्ग में दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली और महिला वर्ग में पश्चिमी रेलवे मुंबई की टीम को चैंपियनशिप विजेता का खिताब

कपूरथला (कौड़ा)– रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में 24 फरवरी से करवाई जा रही 68 वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और 7 वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गई l पुरुष वर्ग में दक्षिण पश्चमी रेलवे, हुबली की टीम ने चैंपियनशिप विजेता का खिताब हासिल किया जबकि पश्चिमी रेलवे मुंबई की टीम ने महिला वर्ग में चैंपियनशिप विजेता का खिताब जीता l पुरुष वर्ग में पश्चिमी रेलवे मुंबई की टीम को दूसरा और दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्द्राबाद की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l महिला वर्ग में मध्य रेलवे मुंबई की टीम को दूसरा और उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l चैंपियनशिप की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण हुआ जिसकी अध्यक्षता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने की l इस अवसर पर आर सी एफ के सभी प्रमुख अधिकारी, आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी , आनरेरी जनरल सेक्रेटरी श्री दावा छेरिंग सहित सभी पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित थे l

पुरस्कार वितरण समारोह में आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने कहा कि आर सी एफ के पास सभी खेलों के लिए बेहतरीन खेल सुविधायें हैं I बहुत ही कम समय में इस वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन करना आर सी एफ को रेलवे का बेहतरीन स्पोर्ट्स इवेंट आयोजक के रूप में स्थापित करता है I इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने आर सी एफ खेल संघ की सराहना की I

सभी खिलाडियों ने भी इस चैंपियनशिप में खानपान , रहने और प्रैक्टिस तथा इवेंट के लिए वेटलिफ्टिंग के साज़ो सामान की प्रशंसा की I आर सी एफ ने इस से पहले वर्ष 2017 में भी आल इंडिया रेलवे पुरुष और महिला रेलवे चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया था I

इस चैंपियनशिप में 18 जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिटों से 85 पुरुष और 36 महिला वेट लिफ्टरों ने भाग लिया जिसमें कई ओलिंपियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप, कामनवेल्थ खेलों, एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाडी भी शामिल थे I पुरुष और महिला वर्ग में दस – दस भार वर्गों में मुकाबले करवाए गए I श्री अशेष अग्रवाल ने इस अवसर पर ख्याति अर्जित करने वाले दिग्गज वेटलिफ्टरों का सम्मान भी किया I

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਸੰਤ ਬਾਬਾ ਨਿਹਾਲ ਸਿੰਘ ਦੀ ਯਾਦ ‘ਚ ਦੋ ਰੋਜਾ ਸਲਾਨਾ ਟੂਰਨਾਮੈਂਟ ਦੀ ਭਾਰੀ ਉਤਸਾਹ ਨਾਲ ਹੋਈ ਅਰੰਭਤਾ
Next articleਬਾਵਾ ਸਾਹਿਬ ਡਾ, ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਡਕਰ ਦੀ ਸੋਚ ਕੁਝ ਹੋਰ ਸੀ