कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विशिष्ट स्थान रखता है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मी कलाकार भाग लेते हैं और अपनी नाट्यकला का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष अखिलरेल हिंदी नाट्योत्सव का आयोजन 11 मार्च से 14 मार्च तक रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला के वारिस शाह हॉल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादन कारखानों की 22 नाटक टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें लगभग 320 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव में रेडिका, कपूरथला की टीन भी भाग लेगी और “बिच्छु ” नाटक का मंचन करेगी। टीमों द्वारा सुबह दस वजे से शाम छह बजे तक नाटकों का मंचन किया जाएगा ।