(समाज वीकली)
जालंधर ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई की एक आम बैठक अंबेडकर भवन जालंधर में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाणा ने की। बैठक के मुख्य अतिथि समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एच.आर.गोयल एवं उत्तर भारत सचिव श्री नरेश खोखर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की शुरुआत बलदेव राज भारद्वाज ने बुद्धबंदना, त्रिशरण और पंचशील के पाठ के साथ की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. एचआर गोयल ने समता सैनिक दल के बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि दल बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकरजी द्वारा13 मार्च 1927 को स्थापित एक स्वतंत्र और गैर-राजनीतिक संगठन है जो समाज में समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि दल एक पंजीकृत संगठन है जिसका मुख्य कार्यालय नागपुर (महाराष्ट्र) में है। दल को आयकर विभाग की ओर से धारा 80जी के तहत छूट दी गई है। इसका अपना प्रशिक्षण केंद्र चाचोली, नागपुर में है जहां युवाओं (लड़के और लड़कियों) को शारीरिक शिक्षा, बौद्धिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा प्रदान की जाती है। दल हर दो साल में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करता है और लोकतांत्रिक तरीके से नई संस्था का चुनाव किया जाता है।
उन्होंने कहा कि दल की शाखाओं को अपने स्तर पर युवाओं को यह शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं इसलिए उन्हें अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहिए। उत्तर भारत के महासचिव श्री नरेश खोखर ने भी दल के प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके बाद ऑल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब इकाई की नई बॉडी की चयन प्रक्रिया शुरू हुई। दल की पंजाब इकाई के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने दल की 31.10.2021 से 30.06.2024 तक की प्रगति रिपोर्ट सदन में पढ़ी और वित्त सचिव श्री कुलदीप भट्टी ने वित्तीय रिपोर्ट पढ़ी। दोनों रिपोर्टों को सदन ने हाथ उठाकर पारित कर दिया। इसके बाद दल के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरयाणा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस मौजूदा बॉडी को समर्थन दिया है और उनसे अपील की कि वे इसी तरह नई बॉडी को भी अपना समर्थन बनाए रखें । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सदन को भंग कर दिया चुनाव पदाधिकारी श्री नरेश खोखर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. एचआर गोयल की देखरेख में नई बॉडी का चुनाव किया गया और एडवोकेट कुलदीप भट्टी – अध्यक्ष, सनी थापर – सचिव, हरभजन निमता – कैशियर, ज्योति प्रकाश – उपाध्यऔरक्ष, सुनील कुमार – सहायक सचिव, एडवोकेट अश्वनी दादरा – कानूनी सलाहकार, श्रीमती सुदेश कल्याण – बोधिक प्रमुख, श्रीमती कविता धांडे – समन्वयक महिला सेल और जसविंदर वरियाणा, बलदेव राज भारद्वाज, गुरचरण गौतम, चमन लाल, तिलक राज, नीतीश, गौतम सांपला को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया। इस अवसर पर सर्बश्री कृष्ण कल्याण, वरिंदर कुमार, नरिंदर कुमार, राजेश कुमार, निर्मल सिंह बिनजी, श्रीमती सुरिंदर कौर, शेरी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।
बलदेव राज भारद्वाज
पूर्व महासचिव
ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई।