बोगी शॉप में सेफ्टी वायर रोप की घटिया गुणवत्ता के कारण हुआ हादसा

बाल बाल बचे रेलवे कर्मचारी

कर्मचारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-खालसा

हुसैनपुर  (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन की एक जरूरी मीटिंग साथी परमजीत सिंह खालसा जी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में आर.सी.एफ की बोगी शॉप में आए दिन हो रहे हादसों पर गंभीर चर्चा की गई। मीटिंग में साथी परमजीत सिंह खालसा ने बताया कि घटिया गुणवत्ता वाला मैटेरियल सप्लाई करने वाली फर्मों के लिए आर.सी.एफ जन्नत बन चुकी है। जिस कारण आरसीएफ में आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कोच की बोगी पर यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा का बहुत बड़ा दारोमदार होता है परंतु आरसीएफ में कोच बनाने वाले कर्मचारी, मटेरियल की घटिया गुणवत्ता के कारण आए दिन हादसों का शिकार हो रहें हैं और प्रशासन कुंभ करने नींद में सोया हुआ है।

सर्वजीत सिंह महासचिव इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन व आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन ने बताया कि 14 अक्टूबर 2021 को बोगी शॉप में सेफ्टी वायर रोप की घटिया गुणवत्ता के कारण एक दिन में फ्रेम नंबर के.ई. 315 एवं फ्रेम नंबर 2886 पर दो हादसे हो गए। ऐसा ही एक हादसा 29 सितंबर को भी फ्रेम नंबर के. ई. 277 पर भी हो चुका है। अच्छी किस्मत कहें या कर्मचारियों के सतर्क रहते कर्मचारी किसी बड़े नुकसान से बच गये। उन्होंने कहा कि आर.सी.एफ प्रशासन संबंधित फर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय कर्मचारियों व सुपरवाइजरों पर जुमेदारी डाल अधिकारियों तथा संबंधित फर्म को बचाना चाहता है। सर्वजीत सिंह ने बताया कहा ऐसे ही उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से कोच की बोगी में बेहद घटिया गुणवत्ता के एयर वाल्व लगाकर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया था।

उन्होंने कहा कि देश व देश के लोगों के साथ यह खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।मीटिंग में साथी दर्शन लाल, हरविंदरपाल, अमरीक सिंह गिल, मनजीत सिंह बाजवा, बचितर सिंह, नरेंद्र कुमार, शरणजीत सिंह, परविंदर सिंह, दलवारा सिंह तलविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, अरविंद कुमार शाह आदि विशेष रूप में हाजिर थे।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleSIT begins questioning farmers in Lakhimpur Kheri incident
Next articleਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੱਖ ਵੱਖ ਰੇਲਵੇ ਟਰੈਕਾਂ ਤੇ ਰੇਲ ਰੋਕੋ ਅੰਦੋਲਨ ਚ’ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਟਰੈਕ ’ਤੇ ਧਰਨਾ ਦੇ ਕੀਤੀ ਰੋਸ਼ ਭਰਪੂਰ ਨਾਅਰੇਬਾਜ਼ੀ