#समाज वीकली
बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 दिसंबर 2024 को स्कूल के आदरणीय चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी के बड़े भाई दिवंगत श्री बनारसी दास गिन्डा जी तथा उनके बुआ के बेटे श्री हरबंस लाल चंद्र जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्कूल के सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी, इंजीनियर श्री जसवंत राय जी, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, समूह अध्यापकगण तथा विद्यार्थी शामिल हुए।
श्री सोहन लाल गिन्डा जी ने उन दोनों की शख्शियत के बारे में सभी को बताया। उन्होंने बताया कि वे दोनों कर्मनिष्ठ, समाज सुधार तथा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। श्री जसवंत राय जी ने स्कूल के बच्चों को उनके गुणों को अपने जीवन में ढालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उनके परिवार वालों को सांत्वना बंधवाई।
दिवंगत श्री बनारसी दास गिन्डा जी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती वीना गिन्डा जी, पुत्र राज कमल गिंडा जी तथा श्री विजय कमल गिंडा जी को छोड़ गए हैं। दिवंगत श्री हरबंस लाल चंद्र जी अपने परिवार में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मिंदरो लाल चंद्र जी, अपने पुत्र श्री अश्विनी जी, श्री अरविन जी, शशि जी, श्री रवि जी को छोड़ गए हैं। उन दोनों महान शख्शियतों की तरह उनके परिवार वाले भी सदैव बाबा साहब के मिशन के लिए किए जा रहे कार्यों में सहयोग देते हैं। सभी ने दोनों परिवारों के मेंबरों के लिए मैत्री की।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442