बंगा में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की पुण्य तिथि मनाई जाएगी 6 को

फोटो विरदी बंगा 1 कैप्शन: बंगा में 6 दिसंबर के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते डॉ. कश्मीर चंद अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर बौद्धिट ट्रस्ट बंगा व ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्य।  विर्दी

बंगा, (समाज वीकली)  (चरनजीत): डॉ. अंबेडकर बौद्धिट ट्रस्ट बंगा 6 दिसंबर 2024 को भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि बंगा में मनाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कश्मीर चंद ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. भीम राव कॉलोनी बंगा स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब के निचले हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने दलित और शोषित समाज के लिए अपना संपूर्ण जीवन और परिवार का बलिदान दे दिया था। उन्होंने कहा सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे 6 दिसंबर को इस कार्यक्रम में भाग लें और अपने महान नेता को श्रद्धा के फूल अर्पित करें। डॉ. कश्मीर चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ता बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालेंगे और मिशनरी कलाकार अपने मिशनरी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस समागम के बारे में जानकारी देने के मौके पर डॉ. कश्मीर चंद अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर बौद्धिट ट्रस्ट बंगा के अलावा डॉ. बसरा जी, डॉ. सुखविंदर हीरा, निर्मल सल्लन, प्रकाश चंद, हरजिंदर लधर, विजय कुमार भट्ट, हरमेश विरदी और देविंदर बेगमपुरी मौजूद थे।

Previous articleਬੰਗਾ ‘ਚ ਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਡਾ ਅੰਬੇਡਕਰ ਜੀ ਦਾ ਪ੍ਰੀਨਿਰਵਾਣ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ 6 ਨੂੰ
Next articleਜਾਗਤ ਜੋਤ________