बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस

(समाज वीकली) बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, स्कूल के अध्यापक गण तथा विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रोग्राम की शुरुआत बाबा साहब बी.आर. अंबेडकर जी को फूल अर्पित कर के तथा शम्मा रोशन कर के की गई। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को गाकर सबके सामने पेश किया। मंच संचालन स्कूल की बारहवीं की छात्राओं रशिता तथा आस्था द्वारा बखूबी किया गया। तत्पश्चात स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मोनिका जी ने संविधान में समाहित अधिकारों के बारे में बताया। मिस डिंपल ने इस दिन के महत्व को बताते हुए डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर जी द्वारा रचित संविधान संसद में कैसे पेश किया गया, उन्हें ही संविधान लिखे के लिए क्यों चुना इसके बारे में बताया तथा इसमें उन्हें किन–किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने इस दिन से संबंधित कविताएं पेश की। स्कूल की दसवीं की छात्रा सानिया ने बाबा साहेब के संविधान में दर्ज मौलिक अधिकारों, इससे जुड़े आर्टिकलों तथा सूचियों को विस्तार से बच्चों के सामने पेश किया। स्कूल के सोसायटी मेंबर श्री राकेश जी ने इस दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चो को अपने अधिकारों को जानने , संविधान लागू होने से पहले की स्थिति तथा लागू होने के बाद की स्थिति के अंतर को विस्तृत रूप से बच्चों के सामने पेश किया और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सरोज रानी जी ,जो कि एक गायक भी हैं उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘कोई न बाबा साहब वरगा’ सभी को गा कर सुनाया।इस शुभ अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल साहिबा तथा स्कूल स्टाफ द्वारा उनके गाने का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया।अंत में स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को संविधान की पालना करने,उसे पढ़ने तथा उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने इस दिन का महत्व बताया तथा बच्चों को अपने आस पास,अपने परिवार में इस दिन की चर्चा करने को कहा।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी:9988393442

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰਵਾਦੀ ਮਹਿਮਾਨਾਂ ਨੇ ਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਸਕੂਲ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ।
Next articleਭਾਰਤੀ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਸ਼ੁਭ ਕਾਮਨਾਵਾਂ