बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अम्बेडकराइट मेहमानों ने किया स्कूल का दौरा।

(समाज वीकली) बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 25 नवंबर 2024 को श्री सी. एल. शींहमार जी ( जनरल मैनेजर, पंजाब एंड सिंध बैंक) उनकी सुपत्नी श्रीमती मनजीत कौर जी ( पंजाब नेशनल बैंक लांबरा) उनके सुपुत्र श्री गौरव शीहमार (Canada) तथा उनकी सुपुत्री कुमारी सेवी शीहमार (Canada) जी ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा स्कूल की मैनेजर श्रीमती सुनील कुमारी जी ने फूलों से उनका स्वागत किया। श्री सी. एल शीहमार जी तथा उनकी पत्नी शुरू से ही बोधिसत्व बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की विचारधारा के साथ जुड़े रहें हैं तथा स्कूल के विकास में योगदान देते रहें हैं। उन्होंने अपने बच्चों को भी यही शिक्षा दी है और वो यही चाहते हैं कि उनके बच्चे बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाएं इसी उद्देश्य से श्री सी. एल शींहमार जी के बच्चों ने अपनी पढ़ाई को पूरा करते हुए स्कूल को 1,25,000/- रुपए की धनराशि दान स्वरूप दी, जो बहुत ही सराहनीय है और दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। सभी मेहमानों ने स्कूल की प्रशंसा की तथा इसके साथ जुड़े रहने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मेहमानों को बुद्ध और उनका धम्म बाबा साहब द्वारा रचित ग्रंथ भेंट की तथा मेहमानों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleਬਾਗੇਸ਼ਵਰ ਧਾਮ ਦੇ ਬਾਬਾ ਧੀਰੇਂਦਰ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸ਼ਾਸਤਰੀ ‘ਤੇ ਹਮਲਾ! ਫੁੱਲਾਂ ਨਾਲ ਸੁੱਟਿਆ ਮੋਬਾਈਲ; ਚਿਹਰੇ ਤੇ ਸੱਟ
Next articleਕਾਂਗਰਸ ਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ, ਬੈਲਟ ਪੇਪਰ ਰਾਹੀਂ ਦੇਸ਼ ਭਰ ‘ਚ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰੇਗੀ।