बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिंदगी – ए – आस संस्था की मदद से लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप
समाज वीकली यू.के.
बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 10 नवंबर 2024, दिन रविवार को जिन्दगी–ए–आस संस्था के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया गया।संस्था के अध्यक्ष कर्नल सरबजीत सिंह सोखी जी लोगों को सेहत संबंधी सुविधाएं तथा जागरूकता फैलाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कैंप में सामान्य जांच, रक्त जांच, आंखों की जांच, दांतों की जांच, औरतों के रोगों की जांच, हड्डियों की जांच,जरूरतमंदों की आंखों का ऑपरेशन तथा विशेष रूप से ‘रक्त दान’ शामिल था। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो गरीबी तथा महंगाई के कारण समय से अपनी बीमारी की जांच नहीं करवा पाते और अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं। इस कैंप में डॉ० कमलजीत सरोआ जी, डॉ० सौरव प्रभ पल सिंह जी तथा डॉ० कार्तिक राय जी(दांतों की जांच के लिए, सरोआ डेंटल क्लीनिक जालंधर), डॉ० अरुण वर्मा जी तथा डॉ० गुरप्रीत कौर जी(नेत्र विशेषज्ञ, सिविल हॉस्पिटल जालंधर), डॉ० रूपिंदर कौर जी रक्तदान समूह की हेड तथा उनकी टीम, डॉ० इंदरप्रीत सिंह जी ( हड्डियों के विशेषज्ञ, अर्बन आर्थो क्लीनिक, जालंधर), डॉ. उपनीत बेदी जी(औरतों के रोगों की विशेषज्ञ,बेदी हॉस्पिटल जालंधर), डॉ. गुरदीप काजल जी ( जनरल चैक अप के लिए, राणा हॉस्पिटल जालंधर ), डॉ. दीक्षा चौधरी जी ( लैब टेक्नीशियन, सिनर्जी लैब जालंधर), तथा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉ० राज नारंग जी तथा सरदार बलजिंदर सिंह जी (हेल्थ कोच, दिल्ली न्यूट्रिशन सेंटर) अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इस निशुल्क कैंप का फायदा लेने के लिए करीब 700 लोग पहुंचे,जिसमें आंखों की जांच करवाने वाले 200, सामान्य जांच करवाने वाले 60, खून जांच 170, औरतों के रोगों की जांच करवाने वाले 30, दांतों की जांच करवाने वाले लगभग 70, तथा खून दान करने वाले 38 लोग शामिल हुए।
इस कैंप में जिंदगी–ए –आस संस्था के सदस्यों कर्नल सरबजीत सिंह सोखी जी ( संस्था के अध्यक्ष ) व अन्य मेंबरो ने मौजूद रह कर कैंप का निरीक्षण किया। इस कैंप को सफ़ल बनाने हेतु बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, स्कूल सोसायटी के प्रेजिडेंट श्री रामलुभाया जी, इंजीनियर श्री जसवंत राय जी ट्रस्टी और सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी,श्री कृष्ण मनी जी,श्री रेशम लाल महे जी और स्कूल के टीचिंग स्टाफ और नॉन –टीचिंग स्टाफ तथा बच्चों ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया। आगंतुकों के लिए चाय और बिस्कुट उपलब्ध कराए गए। रक्तदान करने वालों को जिंदगी– ए– आस की तरफ से सराहना सर्टिफिकेट तथा इनाम दिए गए ताकि उनसे और लोगों को भी प्रोत्साहन मिल सके। उनके लिए डाइट का विशेष प्रबंध किया गया था। अंत में स्कूल के सोसायटी मेंबर तथा स्कूल की प्रिंसिपल साहिबा ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया तथा सम्मान चिह्न दिया। सभी के लिए लिए खाने का प्रबंध भी किया गया था। सभी ने इस नेक काम की सराहना की।
स्कूल के बारे में किसी तरह की भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी 9988393442