राहुल सांकृत्यायन और हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला पर कब्जे के खिलाफ नागरिक समाज ने दिया एसडीएम निजामाबाद को दिया ज्ञापन

निजामाबाद, आजमगढ़ (समाज वीकली)  राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद, आजमगढ़ की भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा नींव खोदकर किए जा रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम निजामाबाद को नागरिक समाज ने ज्ञापन दिया। सीमांकन न होने के बावजूद जिस तरह से विद्यालय की भूमि पर नींव खोदी गई उससे आशंका है कि आगामी त्यौहारों की छुट्टियों में अवैध निर्माण की साजिश की जा रही है। इस घटना से निजामाबाद, आजमगढ़ के नागरिक समाज के लोग आहत हैं। ज्ञापन देते हुए मांग की कि शासकीय निगरानी में महान ऐतिहासिक सरकारी विरासत राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निजामाबाद, आजमगढ़ की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकते हुए सीमांकन करवाकर चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित करवाया जाए।

नागरिक समाज ने कहा कि परिषदीय विद्यालय राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद, आजमगढ़ एक प्राचीन विद्यालय है। इस विद्यालय में महान यायावर पद्मभूषण राहुल सांकृत्यायन और कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। 29 अक्टूबर 2024 को कुछ लोगों द्वारा विद्यालय के पुराने कैंपस की भूमि में नींव खुदाई कर अवैध निर्माण कार्य हो रहा रहा है। इसके पूर्व शासकीय निर्देश से हो रहे विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों द्वारा रोका गया था। इस संदर्भ में 12 अगस्त 2024 और 10 सितंबर 2024 को एसडीएम निजामाबाद को ज्ञापन देते हुए मांग की गई थी कि एसडीएम अपनी उपस्थिति में सीमांकन करवाकर चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित कराएं। जिसपर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

निजामाबाद, आजमगढ़ नागरिक समाज की तरफ से किसान नेता राजीव यादव, कामरेड जितेंद्रहरी पाण्डेय, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव विरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निजामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्य, भारतीय किसान यूनियन के अवधेश यादव, जुम्मन शेख आदि ने ज्ञापन दिया।

द्वारा-
राजीव यादव
8210437705

Previous articleਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਸਾਹਿਬ ਕਾਸ਼ੀ ਰਾਮ ਜੀ ਦੇ ਯੋਧੇ ਨੱਛਤਰ ਪਾਲ ਦੀ ਬੇਵਕਤੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ
Next articleਇਲਾਕੇ ਦੀਆਂ ਦਾਣਾ ਮੰਡੀਆਂ ‘ਚ ਲਿਫਟਿੰਗ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦੇ ਹਲ ਲਈ ਵਾਹਨਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰੇ ਸਰਕਾਰ-ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਗਰੇਵਾਲ,ਰਾਜਬੀਰ ਤੇ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਨਿੱਝਰ