पुलगाव, बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल गुंजखेडा मे आज शिक्षक दिन मनाया गया

पुलगाव, बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल गुंजखेडा मे आज शिक्षक दिन मनाया गया

(समाज वीकली)- आज बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिन के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे माननीय चंद्रसेन डोंगरे, प्रदीप कांबळे, डॉ अल्का डोंगरे, ऍडमिनिस्टेटिव ऑफिसर आलेख पठाडे, प्रिन्सिपल कल्पना तीवसकर, व्हॉइस प्रिन्सिपल उज्वला दिघाडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम की सुरुवात अतिथी द्वारा तथागत गौतम बुद्ध क्रांतीसुर्य महात्मा ज्योतिबा फुले, क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले, बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन इन के प्रतिमा को माल्या अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरुवात की, गई.

सभी अतिथी, प्रिन्सिपल वाईस प्रिन्सिपल ऍडमिनिस्टेटीव ऑफिसर, सभी शिक्षक वृंद, का सन्मान किया गया स्कूल के छात्र, द्वारा प्रिन्सिपल की भूमिका आर्य जंगम तथा शिक्षको की भूमिका, सिद्धी वानखडे, प्रतीक कांबळे, आर्यन रामटेके, सुजल हरले, कांचन एरमे, अभियानंद कुशवाह, आरोही खोब्रागडे, वेदांत खोब्रागडे, सर्वजीत घोरपडे, ओंकार सिंग ने मुख्य भूमिका निभाई, इनका भी अतिथी, शिक्षको, द्वारा सन्मान किया गया. कार्यक्रम मे चंद्रसेन डोंगरे, प्रदीप कांबळे, डॉ अल्का डोंगरे, उज्ज्वला दिघाडे, मॅम ने मार्ग दर्शन किया.

शिक्षक दिन के उपलक्ष में बेस्ट टीचर अवार्ड स्कूल के उन्नती के किये गये कार्य के लिए व्हाईस प्रिन्सिपल उज्वला दिघाडे मॅडम को घोषित किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्र जानवी लोखंडे, अभियानंद कुशवाह, तथा आभार प्रदर्शन सर्वजीत घोरपडे ने किया. कार्यक्रम सफलता के लिए, ऍडमिनिस्ट्रेटिव्ह ऑफिसर आलेख पठाडे, प्रिन्सिपल कल्पना तीवसकर, वाईस प्रिन्सिपल उज्वला दीघाडे मॅडम के कुशल मार्गदर्शन मे शिक्षिका पुनम वडालकर ने किया. शिक्षिका विशाखा बाजारे मॅडम, ऋतिका पाटील मॅडम, चंदन माथे सर, अंकिता जाधव, रजनीकांत डोंगरे द्वारा सहयोग किया.

Previous articleਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਚੋਣਾਂ: 5 ਲੱਖ ਰੁਜ਼ਗਾਰ, ਔਰਤਾਂ ਨੂੰ 18 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ… ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਸੰਕਲਪ ਪੱਤਰ ‘ਚ ਇਹ ਵੱਡੇ ਐਲਾਨ
Next articleएनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ 9 सितंबर को खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़ में किसान पंचायत होगी