अंबेडकर मिशन सोसायटी धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाएगी

: बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते सोसायटी के कार्यकर्ता।

जालंधर (समाज वीकली)  अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक ऐतिहासिक स्थान अंबेडकर भवन में सोसायटी के प्रधान चरणदास संधू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सोसायटी ने हर साल की तरह इस साल भी 14 अक्टूबर को अंबेडकर भवन जालंधर में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाने का फैसला किया। स्मरण रहे, 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने त्रिशरण और पंचशील के बाद कुशीनगर से , बर्मी भिक्षु महासथविर चंद्रमणि से नागपुर में बुद्ध धम्म की दीक्षा ली।  बुद्ध धम्म दीक्षा प्राप्त करने के बाद डॉ. अंबेडकर ने अपने लाखों अनुयायियों को बुद्ध धम्म की दीक्षा दी और 22 प्रतिज्ञाएँ भी दीं। 16 अक्टूबर 1956 को डॉ. अंबेडकर ने चंद्रपुर में एक और सामूहिक धर्मांतरण समारोह आयोजित किया।  उनका विचार था कि अछूतों का हिंदू धर्म में कोई भविष्य नहीं है और यदि आवश्यक हो तो उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए। 1935 में, उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की, “मैं एक हिंदू के रूप में पैदा हुआ था क्योंकि इस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था लेकिन मैं एक हिंदू के रूप में नहीं मरूंगा।” 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहब ने भिक्षु महासथविर चंद्रमणि से बुद्ध धम्म की दीक्षा लेकर अपना प्रण पूरा किया और दीक्षा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है और मैं नरक से मुक्त हो गया हूं। सोसायटी की बैठक में मौजूदा हालात पर भी चर्चा हुई।  बैठक में सोसायटी के लोगों ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। 2014 के बाद से, हजारों सरकारी स्कूल जहां गरीब एससी/एसटी बच्चे पढ़ते थे, बंद कर दिए गए हैं।  निजी स्कूलों में शिक्षा महंगी कर दी गयी है।  इन लोगों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति उपेक्षित है, जिससे इस समाज के बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि दलित समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अधिक सरकारी स्कूल खोले जाएं, शिक्षकों की भर्ती की जाए, विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समय पर दी जाए, आरक्षण का बैकलॉग पूरा किया जाए, सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा बंद कर इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जाये तथा इनका सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि का बीमा किया जाये। सोसायटी की बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व माननीय प्रसिद्ध अंबेडकरवादी, अंबेडकर भवन ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी डाॅ. राम लाल जस्सी की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गयी। 31 जुलाई, 2024 को   डॉ. जस्सी का निधन हो गया था। इस बैठक में प्रोफेसर बलबीर, डाॅ. जीसी कौल, डॉ. चरणजीत सिंह, सर्ब श्री बलदेव राज भारद्वाज, कमलशील बाली, महेंद्र संधू, जसविंदर वरियाणा, परमिंदर सिंह खुट्टन, तिलक राज और राजकुमार मौजूद रहे।  यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज

 महासचिव

 अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਮਿਸ਼ਨ ਸੁਸਾਇਟੀ ਮਨਾਏਗੀ ਧੱਮ ਚੱਕਰ ਪ੍ਰਵਰਤਨ ਦਿਵਸ
Next articleਡੀ.ਪੀ.ਐੱਸ. ਰੋਪੜ ਵਿਖੇ ਸ਼ਰਧਾਪੂਰਵਕ ਮਨਾਈ ਗਈ ਜਨਮ ਅਸ਼ਟਮੀ