बिजली कटौती के खिलाफ दूसरे दिन भी पवई पावर हाऊस पर किसान सत्याग्रह जारी रहा

पवई, आज़मगढ़ (समाज वीकली पवई ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ़ दूसरे दिन भी किसानों का सत्याग्रह जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि पूरे जनपद की नहरों में पानी नहीं है, सरकार बताए कि किसान रोपाई कैसे करेगा। बिजली कटौती और नहरों में पानी की समस्या को लेकर तहसील और ज़िला मुख्यालय पर जाकर किसानों द्वारा विरोध दर्ज किया जाएगा।

सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि रोपाई के लिए धान की बेहन सूखने के कगार पर है और नहरों में पानी नहीं है, ऊपर से बिजली कटौती ने किसानों को भुखमरी और तंगी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो थोड़ी बहुत बिजली आ रही है, कम वोल्टेज के चलते ट्यूबवेल के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। उमस भरी जानलेवा भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ बेतहासा बिजली कटौती से धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अघोषित बिजली कटौती से घरों मेॅ रहने वाली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो का बुरा हाल है। छोटे व्यवसाय भी बिजली कटौती से बुरी तरह प्रभावित हैं। आम जनमानस का हाल बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। समस्या का हल जब तक नहीं होगा, किसान सत्याग्रह जारी रहेगा।

सत्याग्रह में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, आद्या प्रसाद सिंह, एनएपीएम से राज शेखर, संदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंकित यादव, शिवबंश यादव, मनोज मौर्या और मोनू मौर्या उपस्थित रहे।

वीरेंद्र यादव, 8115993347
राजीव यादव, 9452800752

हम भारत के लोग देश के अन्नदाता-मेहनतकश

Previous articleਤਕਸ਼ਿਲਾ ਮਹਾਂ ਬੁੱਧ ਵਿਹਾਰ ਵਿਖੇ 18ਵਾਂ ‘ਵਰਸ਼ਾਵਾਸ’ ਸ਼ੁਰੂ
Next articleਬੁੱਧ ਵੇਦਨਾ