अंबेडकर जयंती का मुख्य समारोह अंबेडकर भवन जालंधर में मनाया जाएगा

फोटो कैप्शन: मीडिया को जानकारी देते अंबेडकर मिशन सोसायटी के कार्यकर्ता

अंबेडकर जयंती का मुख्य समारोह अंबेडकर भवन जालंधर में मनाया जाएगा
सुभाष मुसाफिर मुख्य अतिथि होंगे तथा विशिष्ट अतिथि डा. रित्तू सिंह

जालंधर (समाज वीकली) : अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि अंबेडकर भवन जालंधर में अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक सोसायटी के अध्यक्ष श्री चरण यह दास संधूजी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बाबा साहेब डाॅ. अंबेडकर जी की 133वीं जयंती पर चर्चा की गई, जो 14 अप्रैल को बाबा साहब की चरण स्पर्श भूमि भूमि अंबेडकर भवन में मनाई जा रही है। स्मरण रहे कि यह आयोजन सोसायटी के संस्थापक मरहूम श्री लाहौरी राम बाली एवं उनके सहयोगियों द्वारा पिछले पचास वर्षों से प्रारंभ किया गया था, जो आज तक निरंतर मनाया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर भारत के उच्च कोटि के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे हैं। अंबेडकर जयंती के इस कार्यक्रम में प्रमुख अंबेडकरवादी श्री सुभाष मुसाफिर (हिमाचल प्रदेश) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रित्तू सिंह (सहायक प्रोफेसर) दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली उपस्थित रहेंगी। डॉ. जीसी कौल पीएचडी, श्री सोहनलाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) एवं चेयरमैन अंबेडकर भवन ट्रस्ट जालंधर और जसविंदर वरयाणा प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब इकाई विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। मिशनरी कलाकार जीवन मेहमी अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को बाबा साहब के मिशन के प्रति जागृत करेंगे।

सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू ने लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे दिल से सहयोग करने की अपील की और सभी को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती अंबेडकर भवन, जालंधर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. बलबीर, सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), बलदेव राज भारद्वाज, जसविंदर वरयाणा, परमिंदर सिंह खुतन एडवोकेट, राज कुमार वरयाणा, कमलशील बाली, पिशोरी लाल संधू, सोम लाल मल्ल (रिटा. प्रिंसिपल), राज कुमार मल्लन (बैंक मैनेजर) और डॉ. महेंद्र संधू मौजूद रहे।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

 

*इंस्टॉल करें समाज वीकली ऐप* और पाए ताजा खबरें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਜੈਯੰਤੀ ਦਾ ਮੁੱਖ ਸਮਾਗਮ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ
Next article   ਏਹੁ ਹਮਾਰਾ ਜੀਵਣਾ ਹੈ -553