बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कमेटी मेंबर श्री राम लुभाया जी तथा उनके परिवार द्वारा किया गया स्कूल का दौरा

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कमेटी मेंबर श्री राम लुभाया जी तथा उनके परिवार द्वारा किया गया स्कूल का दौरा

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल फूलपुर धनाल, जालंधर में 10 फरवरी 2024 को स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी के साथ उनकी पत्नी, उनके सुपुत्र श्री राजकुमार राजा चौकड़िया, उनकी पुत्रवधू श्रीमती कुलदीप चौकड़िया, पौत्र मिस्टर राहुल चौकड़िया Canada तथा पौत्री मोनिका चौकड़िया Canada ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की तथा शिक्षा प्रणाली की प्रशंशा की। राहुल चौकड़िया जी ने दसवीं तथा बारहवीं के बच्चों के साथ अपनी सफ़लता व वर्तमान मुकाम को साझा किया उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।

चौकड़िया परिवार हमेशा से स्कूल के साथ जुड़ा रहा है और आर्थिक सहायता भी करता रहता है। स्कूल के चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी ने उन्हें ‘बुद्ध और उनका धम्म’ पुस्तक भेंट की तथा उन्हें तथागत बुद्ध व बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी 9988393442

 

*इंस्टॉल करें समाज वीकली ऐप* और पाए ताजा खबरें

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleSamaj Weekly 341 = 12/02/2024
Next articleਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਕਮੇਟੀ ਪ੍ਧਾਨ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਮ ਲੁਭਾਇਆ ਜੀ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਕੂਲ ਦਾ ਦੌਰਾ