उत्तरप्रदेश के बिलासपुर में बोधिसत्व अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी की वेबसाइट की गई लॉन्च
कल आमृवन विहार बिलासपुर की धरती पर एक और ऐतिहासिक कार्य हुआ जो समाज हित के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य साबित होगा
(समाज वीकली)- पिछले 20 वर्षों से प्रयासरत बोधिसत्व बाबा साहब अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी पंजाब के द्वारा मिशनरी स्कूल चलाए जा रहे हैं जो अपने आप में एक अलग महत्व रखते हैं
अभी तक पूरे भारतवर्ष में दो स्कूल चल रहे हैं जिनका फीडबैक बहुत ही बेहतरीन है यहां पढ़ने वाले बच्चे एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ महान पुरुषों की शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं
और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर भी आसीन हो रहे हैं यह कार्य आदरणीय सोहनलाल गिन्डा जी के नेतृत्व में हो रहा है
आप इस समिति के अध्यक्ष है आपके प्रयास से इन स्कूलों की एक वेबसाइट बनवाई गई है जिस पर जाकर आप स्कूल और उसके कार्यकारिणी उसकी गतिविधि आदि के बारे में देख सकते हैं ।
कल स्वयं सोहनलाल गिन्डा जी, जसवंत जी, आदि साथी सामनेर शिवर बिलासपुर में उपस्थित हुए और इस मौके पर उन्होंने अपने स्कूल और शिक्षा समिति की वेबसाइट (https://bbaesindia.org/) को आदरणीय भन्ते डॉक्टर करूणा सील राहुल व डीआईजी नरेंद्र सिंह जी के कर कमलों द्वारा मंगल आरंभ किया।
उपस्थित बौद्ध समाज ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और हर प्रकार से समिति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है
इस मौके पर जिंदा साहब ने 31 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक चल रहे शिविर के लिए ₹10,000 का सहयोग भी किया।
गिन्डा जी ने धम्म भूमि की टीम प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य सदियों के बाद हो रहा है यह वास्तव में ही भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा ।
इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्होंने पूरी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद ज्ञापित किया।