जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर ने, बीते दिनों पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित कई इलाकों में पीड़ित लोगों को राशन तथा औरतों के लिए विशेष तौर पर सेनेटरी का सामान बांटा। स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी, सोसायटी मेंबर इंजीनियर श्री जसवंत राय जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी, श्री विद्याकर बौद्ध जी, श्री रोशन लाल जी के साथ स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों की एक टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गई तथा लोगों से मिल कर उनको जरूरत का समान बांटा। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्कूल के सोसायटी मेंबरो, पूर्व विद्यार्थियों, बच्चों के माता –पिता ने यथोचित सहयोग दिया, जो कि कुल 55,000 रुपए के करीब था। श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद किया तथा बाढ़ पीड़ितों के लिए मंगल कामना की।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी –9988393442