जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में कहा कि ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक आज अंबेडकर भवन में ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों ) की अध्यक्षता में हुई। भारद्वाज ने कहा कि ट्रस्ट ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि हम अंबेडकर भवन के ट्रस्टी, अंबेडकर भवन के संस्थापक ट्रस्टी, बाबासाहेब डाॅ. अंबेडकर के वरिष्ठ सहयोगी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया और बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के महासचिव, भीम पत्रिका के संस्थापक संपादक और अंबेडकर भवन, अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई के संस्थापक, महान विचारक, महान लेखक, प्रभावशाली एवं निर्भीक वक्ता, उत्कृष्ट नेता, कट्टर बौद्ध, बुद्धा लाइट इंटरनेशनल एसोसिएशन (बीएलआईए) उत्तर भारत के अध्यक्ष श्री लाहौरी राम बाली जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं।
अंबेडकर भवन जालंधर बाबासाहेब अम्बेडकर जी की 1951 की पंजाब की ऐतिहासिक यात्रा का स्मरण कराता है। श्री बाली साहब के सदा के लिए चले जाने से अंबेडकर भवन के साथ-साथ अंबेडकरी आंदोलन को भी अपूरणीय क्षति हुई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि बालीजी के चले जाने से अंबेडकर भवन अनाथ हो गया है। आदरणीय बाली साहब ने 1948 में बाबा साहब के संपर्क में आने के बाद अपने संघर्ष भरे जीवन के पूरे 75 वर्ष तक अंबेडकरी विचारधारा को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश-विदेश में फैलाया और प्रचारित किया। बाली साहब के अनगिनत शुभचिंतकों और साथियों की तरह उनका पूरा परिवार भी बौद्ध अनुयायी है और बाबा साहब की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित है। अंबेडकर भवन ट्रस्ट उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह प्रतिज्ञा दोहराता है कि वह बाबा साहब के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे। ऐसे महान कर्मयोगी श्री लाहौरी राम बाली जी की स्मृति में अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) द्वारा एक भव्य स्मारक स्थापित किया जायेगा। इस मौके पर सोहन लाल के अलावा डॉ. सुरिंदर अज्ञात, डॉ. जी सी कौल, डॉ. राम लाल जस्सी, डॉ. राहुल कुमार, बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल, सी डी संधू और निर्मल बिनजी मौजूद रहे।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर