जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में तिथि 3 जून 2023 से 5 जून 2023 तक दूसरा महिला शिविर लगाया गया।जिसके मुख्य प्रवक्ता आदरणीय धम्माचारणी कमलश्री जी तथा धम्माचारणी बोद्धि पद्मा जी थी। शिविर का मुख्य मन्तव त्रिरत्तना बुद्ध, धम्म तथा संघ के बारे में समझाना था। तीन दिनों का यह शिविर बहुत ही उत्साहपूर्ण रहा। जिसमें स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी के साथ संपूर्ण महिला स्टाफ, गुरदासपुर, फगवाड़ा, करतारपुर तथा जालंधर की औरतें शामिल हुई। सभी में त्रिरत्त्न के बारे में जानने और समझने की जिज्ञासा झलक रही थी। शिविर के हर दिन की शुरुआत त्रिरत्न पंचशील तथा बुद्ध पूजा से होती थी। शिविर में आदरणीय धम्माचारणी बोद्धि पद्मा जी ने कई तरह के ध्यानों जैसे अनापानसती, मैत्री भावना, सम्पर्क सराब और चंक्रमण आदि का प्रशिक्षण दिया तथा इनके बारे में विस्तार से बताते हुए इनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा इन्हे करने से मानव में एकाग्रता, अच्छी स्मृति, चिंतन की क्षमता का विकास होता है। आदरणीय धम्माचारणी कमलश्री जी ने पहले दिन बुद्ध रत्न, दूसरे दिन धम्म रत्न तथा तीसरे दिन संघ रत्न के बारे में श्रोताओं को विस्तार से तथा सरल ढंग से समझाया और जीवन में इन्हे अपनाने को कहा। आदरणीय कमल श्री जी तथा बोद्धि पद्मा जी ने शिविर में शामिल सभी महिलाओं से परिचय किया।उन्होंने महिलाओं के अलग अलग ग्रुप बनाए जिसके द्वारा सभी ने एक दूसरे को जाना तथा आपस में अपने विचारों का आदान प्रदान किया।
तीसरे दिन श्रोताओं के विषय से संबंधित जो भी प्रश्न थे, आदरणीय कमल श्री जी तथा बोद्धि पद्मा जी के द्वारा उनका समाधान किया गया। शिविर के दौरान सभी के नाश्ते, दोपहर के खाने, चाय तथा रात के खाने का प्रबंध भार श्री हुसन लाल जी ने संभाला। साहब श्री दीवान मोहिंद्रा बौद्ध जी (यू के) और साहब श्री बहादुर सिंह अर्क जी (यू के), जिन्होंने दान पारिमता को निभाते हुए स्कूल को 10,000–10,000 रूपये दान दिए। वें स्कूल के विकास तथा बाबा साहेब के मिशन के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तथा इसके पहले भी दोनों ने स्कूल को एक–एक कमरा दान किया है। श्री रोशन लाल जी (काला संघेया) ने इस शिविर के लिए 2500 रुपए की धनराशि दान स्वरूप दी। स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल, तथा सोसायटी मेंबरों ने उनका धन्यवाद किया। स्कूल के आदरणीय चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी, धम्ममित्र हुसन लाल जी ने दानी सज्जनों की सहायता से शिविर के लिए जरूरी सामान मुहैया करवाया। महिलाओं को समाज में समान भाव दिलाने तथा उनके विकास के लिए वे सदा प्रयासरत रहते हैं। उनकी आर्थिक सहायता के कारण यह शिविर सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाया। शिविर में शामिल हुई सभी महिलाओं ने यह विशेष अवसर देने हेतु स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी का धन्यवाद किया। शिविर के अंतिम दिन श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने धम्माचारणियों का धन्यवाद किया और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस तरह यह तीन दिवसीय शिविर बहुत ही आनंददायक तथा शांतिपूर्ण रहा।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442