बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा ने मेरिट में बनाया स्थान

(समाज वीकली)- पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड ने 28 अप्रैल 2023 को आठवीं कक्षा की मेरिट सूची निकाली, जिसमें बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर की सानिया जस्सल ने 600 में से 589 (98.17) अंक ले कर पंजाब में 11वां रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल में बेहद खुशी का माहौल था। स्कूल के चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी तथा प्रेसिडेंट श्री रामलुभाया जी ने छात्रा, उसके परिवार तथा स्कूल के स्टाफ को बधाई दी।प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने ढोल के साथ बच्ची का स्वागत किया तथा उसे बधाई देते हुए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल साहिबा ने उसके परिवार और समूह अध्यापकगणों को बधाई दी। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का भी धन्यवाद किया, जिनके संघर्षों की बदौलत स्त्रियों को पढ़ने का अधिकार मिला। उन्होंने स्कूल के बाकी बच्चों को भी पढ़ाई में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleIsraeli missiles hit airport, military sites in Syria
Next articleअंडिका बाग पहुंचे फूलपुर एसडीएम ने दी धमकी कि धरना बंद करो नहीं तो दर्ज करेंगे एफआईआर