नगर सुधार ट्रस्ट की चेयरमैनी को लेकर पशोपेश जारी

नोटिफिकेशन न होने से कई चर्चाओं का दौर जारी

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( पत्र प्रेरक )- मुझे पार्टी हाई कमान ने नगर सुधार ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया है और अगर पार्टी हाई कमान चाहेगी तो उन्ही के दिशा निर्देश के अनुसार चलते हुए वह सेवा करेंगे उनकी चेयरमैनशिप कैंसल होने की सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं उक्त शब्दों का उद्गार आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान रहे गुरपाल इंडियन ने कहें। गौरतलब हैं कि पंजाब में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन की लिस्ट जारी होने के बाद नोटिफिकेशन जारी न होने पर के कारण कई जगह पशोपेश की स्थिति बनी हुई हैं। लेकिन कपूरथला के गुरपाल इंडियन का नाम लिस्ट में आने के बाद अभी तक नोटिफिकेशन न होने से लोगो में अफवाहों का दौर जारी हैं।

चर्चा यह हैं भी है कि नगर सुधार ट्रस्ट का चेयरमैन बनने के बाद से पार्टी में ही बने हुए विरोधी धड़े की ओर गुरपाल इंडियन के ऊपर थाना कोतवाली में दर्ज हुई ऍफ़ आई आर नंबर 3 तिथि 7 जनवरी 2004 भारतीय दंड सहिता की धारा 420 ,465 ,468 ,471 ,486 तथा इ सी एक्ट 1955 की धारा 7 के तहत दर्ज हुए मामले से संबंधित दस्तावेज हाई कमान को भेज दिए साथ ही उस ऍफ़ आई आर में गुरपाल इंडियन का नाम गुरपाल बहादर सिंह बावा पुत्र मंजीत सिंह बावा लिखा हैं वही तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सरदार बलबीर सिंह की और से की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित अखबारों की कटिंग भी दिल्ली दरबार में भेज दी हैं। जिसमे पुराने अस्पताल में जाली मुवलोयल बनाने वाली फैक्ट्री पकडे जाने का जिक्र भी किया है और साथ ही नकली 240 लीटर मोवलाईल एक ड्रम में से 50 लीटर ,6 खाली ड्रम ,792 खली प्लास्टिक के डिब्बे आधा लीटर वाले , मोवलाईल के डिब्बों को पैक करने वाली मशीन तथा कम्पनी के चिपकने वाले स्टीकर और कई तरह का साजो सामान बरामद हुआ था।

हालांकि थाना कोतवाली के रिकॉर्ड के मुताबिक इस केस से 2011 में सभी दोषी बरी हो गए थे। लेकिन विरोधीओ ने गुरपाल इंडियन की छवि को ख़राब करने की इस से कोशिश जरूर की। वही अजनाला में अमृतपाल सिंह दवारा थाना पर किये गए कब्जे में भी गुरपाल इंडियन के छोटे भाई गिन्नी बावा की कुछ वीडियो भी आयी थी जिसमे वह उस बस के साथ माइक पकडे हुए दिखाई दे रहें हैं । जिसमे गुरु साहिब का सवरूप रखा हुआ था। गौरतलब हैं कि गुरुद्वारा बावियां पर कब्जे को लेकर हुई तकरार में हुई एक एफ आई आर में भी गिन्नी बावा और उनके पारिवारिक सदस्यों का नाम आया था। वही गुरपाल इंडियन द्वारा जारी बयानों में अपने परिवार से अलग रहने की बात कही जा रही हैं। लेकिन विरोधियों ने गुरपाल इंडियन के चेयरमैन बनने पर गिन्नी बावा के साथ उसकी तस्वीर भी हाईकमान को भेजी हैं साथ ही गिन्नी बावा की पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ भी तस्वीर भी वायरल की गयी हैं।

इन सब बातो के साथ हैं यह भी चर्चाओं का दौर जोर पकड़ रहा कि हल्का इंचार्ज मंजू राणा अपने चहेते कांग्रेस पार्षद ज्योति धीर के पति डॉक्टर राजीव धीर को इस पद पर आसीन करवाने के लिए जोर लगा रहे और डॉक्टर राजीव धीर के नजदीकी शहर में कई लोगो से इस बारे में चर्चा करते हुए भी सुने गए। इस बारे में गुरपाल इंडियन से बात करने पर उन्होंने कहा कि विरोधी जान भूझ कर उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहें वह तब से पार्टी के सच्चे कार्यकर्त्ता हैं जब पार्टी में कपूरथला कुछ लोग ही सक्रीय थे। डॉक्टर धीर के नाम पर बात करने पर उन्होंने कहा यदि उनकी पार्टी से कोई भी वयक्ति उनके नाम को आगे बड़ा रहा हैं तो उसको चाहिए कि कम से कम उन्हें पार्टी तो ज्वाइन करवा दें वह पहले अकाली दल में रहें फिर उनकी पत्नी कांग्रेस की टिकट से पार्षद बनी और अभी तक वह कांग्रेस एम एल ए राणा गुरजीत सिंह के खासम खास माने जाते थे।

अब आम आदमी पार्टी सता आने के बाद अब वह सता परिवर्तन में शामिल हो गए। इस बारे में हल्का इंचार्ज मंजू राणा ने कहां कि किसे चैयरमेन बनाना किसे नहीं यह पार्टी की अपना फेंसला हैं पार्टी ने गुरपाल इंडियन को और मैडम ललित को चेयरमैन बनाते समय भी मेरी रेकंडशन नहीं ली तो अब मेरी रेकंडशन कैसे चल सकती ,वैसे डॉक्टर राजीव धीर से उनके पारिवारिक संबंध 2017 से हैं क्योकि वह उनसे तब भी दवाई लेती थी और अब भी दवाई लेने जाती हैं । वही डॉक्टर राजीव धीर से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी दौड़ में नही हूं पर वक्त आने पर उचित जवाब दूंगा कि मैं व्लांटियर हूं या नहीं।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous article2 Israeli soldiers wounded in drive-by shooting attack in West Bank
Next articleਬਹੁਜਨ ਨਾਇਕ ਕਾਂਸ਼ੀ ਰਾਮ ਦੇ 89ਵੇਂ ਜਨਮ ਦਿਨ ‘ਤੇ ਵਿਚਾਰ ਗੋਸ਼ਟੀ ਕਾਰਵਾਈ ਗਈ