अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव आर सी एफ में शानो शौकत से समाप्त

नाटक आयुष्मान और सूत पुत्र ने जीता संयुक्त प्रथम स्थान

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा)- रेल डिब्बा कारखाना के वारिस शॉल हाल में अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव का आज समापन हुआ । इस नाटक उत्सव में विभिन्न क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादन कारखानों की 22 नाटक टीमों ने भाग लिया और लगभग 320 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । नाट्योत्सव की समाप्ति पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्री अशेष अग्रवाल महाप्रबंधक रेल डिब्बा कारखाना ने की । इस समारोह में आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , रेलवे बोर्ड से श्री सुधीर कुमार ,कार्य. निदेशक / स्थापना / सामान्य, राज भाषा विभाग के निर्देशक डॉ वरुण कुमार , संयुक्त निर्देशक श्री रिसाल सिंह , सहायक निदेशक श्रीमती सुनीता पुराकायस्थ, आर सी एफ के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा, राज भाषा अधिकारी श्री विनोद कटोच और भारी संख्या में नाट्य प्रेमी उपस्थित थे I इस नाटक उत्सव में श्री राजेंद्र सिंह ,श्री नीरज कौशिक और मैडम अमिता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई I

नाटक “आयुष्मान” और “सूत पुत्र” संयुक्त रूप से विजता घोषित किये गए I विजयवाड़ा डिवीजन के पिपीलिका नाटक को दूसरा जबकि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे गुवाहाटी के डर नाटक को तीसरा पुरस्कार दिया गया I सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार आयुष्मान नाटक के विशाल शिंदे को दिया गया I सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार संयुक्त रूप से जितेंद्र अगरकर और नीरज उपाध्याय को दिया गया , जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी संयुक्त रूप से मीरा सीकदार और दीपा सिंह को दिया गया I इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता ,सह अभिनेत्री सर्वश्रेष्ठ संगीत, ध्वनि , मंच सजा , प्रकाश , वेशभूषा , रूप सजा, उच्चारण , स्क्रिप्ट सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार , विशिष्ट अभिनय आदि के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए गए I समापन समारोह में “आयुष्मान “नाटक का पुनः मंचन भी हुआ I

इस मौके महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने विजेताओं के साथ -साथ सभी नाटक टीमों को बधाई देते हुए उनकी शानदार कला प्रदर्शन की सराहना की I उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में विभिन्न कथानक, चरित्र, विचारों , संवाद मंच सज्जा आदि की विवध झलकियां देखने को मिली । उन्होंने ने आशा व्यक्त की , की भविष्य में हमें ऐसे और भी आयोजन देखने को मिलेंगे । समारोह में रेलवे बोर्ड के श्री सुधीर कुमार ,कार्य. निदेशक / स्थापना / सामान्य, राज भाषा विभाग के निर्देशक डॉ वरुण कुमार और अन्य अधिकारीयों , मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा, राज भाषा अधिकारी श्री विनोद कटोच ने वी सम्बोधन किया ।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਮਿੱਠੜਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਨਵੀਨਤਾਕਾਰੀ ਡਿਜ਼ਾਈਨਾਂ ਸਬੰਧੀ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਦਾ ਆਯੋਜਨ
Next articleਅੱਜ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਠੱਟਾ ਵਿਖੇ ਨਵੇਂ ਲੰਗਰ ਹਾਲ ਦੇ ਨਿਰਮਾਣ ਕਾਰਜ ਹੋਣਗੇ ਅਰੰਭ