आज होगा अधिवेशन वारिस शाह हाल में -खालसा
हुसैनपुर/कपूरथला(कौड़ा)- आर.सी..एफ एम्पलाई यूनियन का त्रैवार्षिक अधिवेशन को रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला के वारिस शाह हाल में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में किसान नेताओं के साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेता व रेलवे के नेता पहुंच रहे हैं।
प्रेस को जानकारी देते हुए आर.सी..एफ एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह खालसा ने बताया कि यूनियन के अधिवेशन में कामरेड राजीव डिमरी, महासचिव, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एक्टू), किसान नेता साथी रुलदु सिंह मानसा, प्रदेशाध्यक्ष पंजाब किसान यूनियन, मनजीत सिंह धनेर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (डकोंढा), कामरेड जुमेरदीन, संगठन सचिव, इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन व अन्य विशिष्ट वक्ताओं के रूप में कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
अधिवेशन में रेलवे में बढ़ रही अंधाधुंध ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, कर्मचारियों के बढ़ते उत्पीड़न, रेलवे मंत्रालय की कर्मचारी व देश विरोधी नीतियों, नई पेंशन स्कीम, निजीकरण, निगमीकरण, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आदि के विरोध में तथा कर्मचारियों की नई भर्ती कर्मचारियों के वेतन-भत्तों तथा अन्य सुविधाओं पर कटौती करने जैसे गंभीर मुदो पर चर्चा कर संघर्ष की आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
महासचिव का. सर्वजीत सिंह ने कहा कि यह अधिवेशन एक औपचारिकता नहीं होगा, हमारी समस्त टीम उपरोक्त मुदों पर भरपूर संघर्ष करने के लिए वचनबद्ध है जिसमें मुख्यत:
रेलवे के निगमीकरण/निजीकरण, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप , रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश , नई पेंशन स्कीम को रद्द करवाना।, रेलवे में ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग आदि को बंद कर कर्मचारियों की नई भर्ती करवाना।, रेलवे में 100 दिवसीय एक्शन प्लान व राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना जैसे रेल बेचने के षड्यंत्रों के खिलाफ आवाज बुलंद करना।, रेलवे में एक्ट अप्रिंटसों व देश के युवाओं की भर्ती के लिए संघर्ष करना।, एक्ट अप्रेंटिस पास वर्कशॉप के बाहर कार्यरत तथा सिविल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को वर्कशॉप में ले जाना।, नाइट ड्यूटी एलाउंस पर लगाई गई सीलिंग को हटवाना।, इनसैंटिव/पीसीओ का लाभ आरसीएफ के सभी कर्मचारियों को दिलवाने हेतु नीति में बदलाव करवाना।, सभी ग्रुप डी कर्मचारियों की शैक्षणिक व तकनीकी योगता के अनुसार उन्हें ग्रुप सी में प्रमोट करवाना।, सभी एस एस ई,सी डीएम एस,सी .ओ.एस. आदि को ग्रुप बी में गजटिड पोस्ट दिलवाना।, कोविड-19 अन्य बीमारियों के खतरे के मद्देनजर लाला लाजपत राय अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की भर्ती करवाना।, गेट नंबर 3 पर माल सप्लाई करने वाले वाहनों की आवाजाई तथा पार्किंग की व्यवस्था को सही करवाना।, प्रिविलेज पास की ऑनलाइन व्यवस्था को सरल बनवाना तथा मैनुअल पास की व्यवस्था बनाए रखना।, सातवें वेतन आयोग की अनियमिताओं को ठीक करवाना।, सभी कर्मचारियों को रिस्क एलाउंस दिलवाना तथा महंगाई भत्ते की गणना के फार्मूले में बदलाव करवाना इत्यादि।
परमजीत सिंह खालसा ने कहा कि यह अधिवेशन शनिवार को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक वारिश शाह हाल में होगा और 19 तारीख को इंडियन रेलवे एम्प्लाईज फेडरेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। जिसके लिए जोर-शोर से चल रही तैयारियां चल रही है। उन्होंने आर.सी..एफ के सभी साथियों से अधिवेशन में पहुंचने की अपील की।
समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly