छत्तीसगढ़ (समाज वीकली)- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी मूल निवासियों की भाषा एवं संस्कृति के विविध आयाम पर केंद्रित थी। इस संगोष्ठी के माध्यम से आदिवासी समाज की दशा दिशा पर विचार मंथन किया गया। इस आजोजन के दूसरे दिन 29 अक्टूबर, 2021 को इस संगोष्ठी के दूसरे सत्र में युवा कवि, लेखक और आलोचक रमन कुमार द्वारा संपादित ‘हिंदी दलित कविता: आंदोलन और जागृति की पक्षधर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान मंच पर प्रणव, प्रो. विपिन, पुस्तक के संपादक रमन कुमार, डॉ. निस्तार कुजूर, भोला चौधरी, डॉ. गोल्डी एम जॉर्ज, भूमिश्वरी और गोंडवाना स्वदेश पत्रिका के संपादक रमेश ठाकुर उपस्थित रहे। सभी साहित्य मनीषियों ने इस पुस्तक के लिए पुस्तक के संपादक रमन कुमार को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दे यह पुस्तक दलित कविता पर केंद्रित हैं, जिसमे दलित साहित्य की महत्वपूर्ण काव्य कृतियों पर आलोचनात्मक लेख शामिल किए गए हैं। यह पुस्तक सिद्धार्थ बुक्स, नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है।
HOME लेखक रमन कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘हिंदी दलित कविता: आंदोलन और जागृति...